हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के कोठीटोला गांव में नाना नानी के यहां रहकर पढ़ाई करने वाले अभिषेक कुमार बिहार बोर्ड 2025 के दसवीं परीक्षा परिणाम में 466 अंक लाकर हसनगंज प्रखंड में टॉपर किया है. जिसके सम्मान में रविवार को लखनपुर गांव स्थित एक कोचिंग सेंटर में समारोह आयोजित कर अभिषेक कुमार को सम्मानित किया. मनोज मंडल व हृदय नारायण उरांव ने अभिषेक कुमार महतो को कलम, डायरी व मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दिया. किसान परिवार के बेटे ने मैट्रिक में 466 अंक लाकर पूरे परिवार के साथ प्रखंड का नाम रोशन किया है. उत्क्रमित एमएस हसनगंज रामपुर विद्यालय का छात्र है. अभिषेक कुमार पिता धीरेन्द्र महतो गढ़बनेली कसबा पूर्णिया का निवासी है. उन्हें हिंदी में 90, संस्कृत में 93, गणित 95, विज्ञान 98, सामाजिक विज्ञान में 90 अंक प्राप्त किया. अन्य छात्र-छात्राओं में ईशा कुमारी 461, शंभू कुमार 448, पायल कुमारी 438, प्रवीण कुमार 430 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. अभिषेक कुमार ने अपने सफलता के बारे में बताया कि वह शुरुआत में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे. अब सिविल सर्विस की तैयारी करूंगा और आईएएस ऑफिसर बनकर पूरे जिला सहित देश का नाम रोशन करुंगा. राजकुमार महतो, रामानंद महतो, प्रदुम महतो, दिलीप महतो, सुधाकर महतो, रमाकांत महतो सहित शिक्षक रतन कुमार, शिक्षिका ज्वाला कुमारी आदि मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है