कार्रवाई. नकली माल बेचने की प्राथमिकी
Advertisement
पुलिस ने दुकान से सामान जब्त किया
कार्रवाई. नकली माल बेचने की प्राथमिकी अनुराग फुड प्रोडकट्स ने कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने का लगाया आरोप कटिहार : दिल्ली की सहादरा की कंपनी अनुराग फुड प्रोडक्ट्स ने कॉपी राइट एक्ट के तहत नगर थाने में वैशाली स्टोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए […]
अनुराग फुड प्रोडकट्स ने कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने का लगाया आरोप
कटिहार : दिल्ली की सहादरा की कंपनी अनुराग फुड प्रोडक्ट्स ने कॉपी राइट एक्ट के तहत नगर थाने में वैशाली स्टोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी के माल को जब्त कर नगर थाना ले आयी. उल्लू की दुम दिल्ली चॉकलेट (बच्चों का प्रोडक्ट) सहादरा की कंपनी के प्रोपराइटर सचिन कुमार ने नगर थाने में वैशाली स्टोर पर डुब्लीकेशी का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत की. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने वैशाली स्टोर में छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस ने वैशाली स्टोर में मिले स्टॉक उल्लू की दम 219 पैकेट चॉकलेट जब्त कर लिया.
इधर दुकानदार के पक्ष से कई अन्य दुकानदार थाने पहुंचे व कंपनी के कर्मी पर ही डुप्लीकेशी का आरोप लगाते हुए डुप्लीकेट माल देने की बात कही. दुकानदार ने भी नगर थाना में लिखित शिकायत की. दुकानदारों ने नगर थानाध्यक्ष से कहा कि इस कंपनी का एक कर्मी कटिहार में मार्केटिंग करने आता है. थानाध्यक्ष ने भी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा लगाये गये आरोप के लिए जब कंपनी को फोन किया, तो दूसरी ओर से फोन रिसिव नही किया गया. इससे दूसरे पक्ष की ओर से लगाये गये आरोप पर भी थानाध्यक्ष ने जांच करने की बात कही.
कहते हैं नगर थानाध्यक्ष : नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दुकान में छापेमारी कर माल को जब्त कर लिया है. दुकानदार पक्ष की ओर से कुछ लोगों ने कंपनी के कर्मी पर ही डुब्लीकेशी करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों के आरोप की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement