कटिहार : शहर में यातायात नियमों का धज्जियां खुलेआम उड़ायी जा रही हैं. शुक्रवार को सहायक थाना के समीप एक ओवरलोड ट्रक के पिछले पहिये का एक्सेल ह्वील टूट गया. इसके कारण कई घंटों तक जाम की भी समस्या बनी रही. ट्रक पर मक्का लोड था. अत्यधिक लोड के कारण ट्रक का पिछला पहिया एक्सेल से अलग होने से सड़क के बीच में ही एक तरफ झुक गया. अगर ट्रक पलटता तो सड़क के समीप ही कई दुकानें थी, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
इतना होने के बाद भी मौके पर न तो पुलिस आयी और ना ही यातायात पदाधिकारी. इसको लेकर डीटीओ अमरेंद्र पंकज को सूचना दी गयी, तो उन्होंने कहा कि मैं अभी पटना में हूं. इसकी सूचना सहायक थाना प्रभारी को दे रहा हूं और ओवरलोड ट्रक के मालिक से जुर्माना भी लिया जायेगा. उधर, ट्रक मालिक आराम से ट्रक में लदा हुआ मक्का उतार कर दूसरी गाड़ी से भिजवा दिया. ट्रक देर शाम तक बीच सड़क पर ही खड़ा था, जिससे जाम की समस्या बनी रही.