36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रस्तुति पर खूब बजीं तालियां

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कटिहार : शहर के टाउन हॉल में शुक्रवार की शाम छह बजे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम किया गया. उद्घाटन विधायक तारकिशोर प्रसाद, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीएम उदिता सिंह, मेयर विजय सिंह, शहीद मेजर आशुतोष के पिता विमल चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित […]

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
कटिहार : शहर के टाउन हॉल में शुक्रवार की शाम छह बजे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम किया गया. उद्घाटन विधायक तारकिशोर प्रसाद, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीएम उदिता सिंह, मेयर विजय सिंह, शहीद मेजर आशुतोष के पिता विमल चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद जवानों के कल्याण के लिए धन संग्रह करना था. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा रॉक ऑन ग्रुप के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम उदिता सिंह की ओर से किया गया था. इस कार्यक्रम से पहले शहीद स्मारक पर सभी अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम उद्घाटन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए शहीद मेजर आशुतोष के पिता श्री ठाकुर ने कहा कि कटिहार का यह सौभाग्य है कि मिथिलेश मिश्र जैसा जिला पदाधिकारी मिला है. मुझे आशा है कि उनके कार्यकाल में कटिहार जिले का उत्थान होगा.
सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सैनिक हमारे देश की शान है. इन पर हम सबो को नाज होना चाहिए. युवाओं को इन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देना है. कार्यक्रम से जो धन संग्रह होगा इसे उनके परिवार को सहायता पहुंचायी जायेगी. मौके पर मेयर विजय सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों को सहयोग करना हमारा कर्तव्य है.
युवा कटिहार के विक्की जयसवाल, पवन पोद्दार, आशीष रंजन, संदीप अग्रवाल, दीपक महतो ने इस कार्यक्रम​ में को लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर सदर प्रखंड बीडीओ किशोर कुणाल, शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, रेडक्रॉस के अध्यक्ष अनिल चमड़िया, डीपीआरओ बृजेश विकल, कल्याण पदाधिकारी पवन मिश्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें