दोपहर में सड़के हो जाती हैं वीरान
Advertisement
चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना हुआ मुश्किल
दोपहर में सड़के हो जाती हैं वीरान कटिहार : शरीर जला देने वाली तेज धूप व उमस भरी गरमी से लोग बुधवार को भी परेशान रहे. चिलचिलाती धूप की वजह से पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सड़कें वीरान हो जा रही हैं. बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग धूप से बचने के लिए […]
कटिहार : शरीर जला देने वाली तेज धूप व उमस भरी गरमी से लोग बुधवार को भी परेशान रहे. चिलचिलाती धूप की वजह से पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सड़कें वीरान हो जा रही हैं. बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग धूप से बचने के लिए अपने घर या ऑफिस में दुबकने को विवश हो रहे हैं. दिन-ब-दिन बढ़ रहे धूप व गर्मी से लोग परेशान हैं. इस गरमी के कारण बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान है. सुबह होते ही सूर्य देवता अपने प्रचंड रुप में आ जाते हैं.
जिसके कारण उमस भरी गरमी और धूप में बाहर निकलने से बदन हाथ में जलन होने लगता है. दोपहर होते ही सूर्य देवता आग उगलने लगते हैं. इसके कारण लू चलने लगती है. इस समय में सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है. यही हाल गरमी का रहा तो लोगों का जीना मुश्किल हो जायेगा. वैसे तो शहर में जाम की समस्या में है लेकिन इस उमस भरी गर्मी व धूप में अगर लोग जाम में फस जाते हैं. तो उन के पसीने छूटने लगते हैं .जाम में फंसने के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी तो होती ही है. वही कड़क धूप से शरीर जलने लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement