वारदात . शाम में शौच के लिए निकला था, मकई के खेत में मिली लाश
Advertisement
गला मरोड़ कर युवक की हत्या
वारदात . शाम में शौच के लिए निकला था, मकई के खेत में मिली लाश मृत बलराम फुलहारा वार्ड संख्या पांच निवासी था. शनिवार की शाम पत्नी से कह कर निकला की शौच जा रहा हूं, लेकिन लौट कर नहीं आया. रात भर परिजन उसे ढूंढ़ते रहे. सुबह ग्रामीण खेत की ओर गये, तो उसकी […]
मृत बलराम फुलहारा वार्ड संख्या पांच निवासी था. शनिवार की शाम पत्नी से कह कर निकला की शौच जा रहा हूं, लेकिन लौट कर नहीं आया. रात भर परिजन उसे ढूंढ़ते रहे. सुबह ग्रामीण खेत की ओर गये, तो उसकी लाश मिली.
मनसाही : थाना क्षेत्र के फुलहारा वार्ड संख्या पांच के निवासी बलराम रजक (35) पिता स्व माधो रजक की हत्या अपराधियों ने शनिवार की रात मक्के की खेत में गला मरोड़कर कर दी. बलराम शाम सात बजे शौच करने गया था. रविवार की सुबह जब गांव के लोग खेत की ओर गये, तो शव देख कर परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बलराम रोज की तरह मजदूरी कर कटिहार से साइकिल से अपने घर फुलहारा शाम में पहुंचा था. उसकी पत्नी रानी देवी ने खाना खाने की बात पूछी, तो उसने कहा कि शौच करके तुरंत आता हूं.
यह कहकर वह निकल गया. शौच जाने के लिए निकला बलराम रजक घंटों बीत जाने के बावजूद नहीं लौटा. परिजन रात में उसकी खोजबीन किये पर, उसका पता नहीं चला. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. रविवार की सुबह गांव के लोग खेत की ओर गये, तो बलराम का शव देख कर हल्ला किया. परिजन भी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों के मदद से शव को खेत से घर लाया गया. जहां शव को देखते ही पत्नी व बच्चे अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. जहां हत्या की गयी थी,
वहां से उसके घर की दूरी करीब किलोमीटर है. मक्के के खेत में जहां शव मिला, वहां काफी फसल बरबाद हुई थी. इस लग रहा था कि हत्या से पहले बलराम रजक अपने बचाव में अपराधियों से खूब लड़ा होगा. आशंका जतायी गयी कि उसकी हत्या गला मरोड़ कर की गयी है. उसके कान व नाक से खून बह रहा था. हाथ में किसी नूकिले चीज से वार किया गया था. हाथ भी जख्मी था. ग्रामीणों ने बताया कि बलराम काफी सीधा-सादा इनसान था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. पुलिस ने मौके से मृत बलराम का गमछा व मोबाइल बरामद किया. थानाध्यक्ष कमलेश झा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
लोगों को चिंता सता रही, चार छोटे-छोटे बच्चों की कैसे होगी परवरिश
फुलहारा वार्ड संख्या पांच निवासी बलराम रजक शनिवार की शाम शौच जाने के बाद घंटों नहीं, लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी. रात भर पत्नी बेचैन हो उसे ढूंढती रही, लेकिन उसकी खोजखबर नहीं मिली. परिजन किसी अनहोनी के भय से रात भर सो नहीं पाये. सुबह जब बलराम की शव मिलने की सूचना मिली, तो उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसकी पत्नी रानी तो पति का शव देख बदहवास हो गयी थी. बच्चे भी बिलख रहे थे. घटना के बाद उसके घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. सभी यही कह रहे थे कि इस गरीब ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो इसकी हत्या कर दी. घटनास्थल की स्थिति बता रही थी कि बलराम हत्या होने से पहले अपराधियों से खूब लड़ा था. लोग कह रहे थे कि शौच करने के लिए वह इतनी दूर कैसे रात में आया. पुलिस व ग्रामीण आंशका जता रहे हैं कि बलराम रजक को अपराधी पकड़ कर यहां तक लाये होंगे, ताकि घटना को अंजाम देने के दौरान शोरगुल लोगों तक नहीं पहुंचे. पहले से घात लगाकर अपराधी वहां उसके आने का इंतजार कर रहे होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि बलराम काफी सीधा-सादा इनसान था. उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी.
बड़ा बेटा पढ़ता है आठवीं में, छोटा है चार साल का
बलराम रजक की हत्या के बाद पत्नी रानी सहित चार बच्चे अनाथ हो गये. उसके परिवार वालों का अब भरण पोषण कैसे होगा, यह चिंता ग्रामीणों को परेशान कर रही है. बलराम को दो बेटा विक्रम रजक (14), करण (04) व दो बेटियां राखी (10), शिवानी (07) हैं. बड़ा बेटा अभी आठवीं में पढ़ता है. बलराम के पास खेती-बाड़ी के लिए जमीन नहीं थी. वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. मजदूरी करने वह रोज कटिहार साइकिल से जाता था और शाम में घर लौटता था. घटना के बाद मुखिया बबलू सोरेन, उपमुखिया मोसीम, महेश मंडल के साथ सैकड़ों ग्रामीण बलराम के परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टी योजना से दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement