कटिहारः जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली पूरे परवान पर है. होली को लेकर लोगों ने शनिवार को जमकर खरीदारी की. शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही है. दो दिवसीय होली पर्व को लेकर रविवार को होलिका दहन किया जायेगा. बड़ा बाजार हाट सहित कई जगहों पर होलिका दहन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.
जबकि सोमवार को रंगों का त्योहार होली है. होली में बनने वाले पुआ पकवान सहित अलग-अलग व्यंजन बनाने की तैयारी भी शुरू हो गयी है. इधर तरह-तरह के रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, टोपी एवं परिधानों की जमकर खरीददारी हुई. जबकि इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की होली थोड़ा फीका ही रहेगा. चुनाव आयोग ने होली में राजनीतिक दल के नेताओं के पुआ-पकवान पर नजर रखेगी. ऐसा संकेत भी मिला है. साथ ही होली मिलन समारोह पर भी आयोग नजर रखेगी. इसलिए राजनेताओं ने होली की तैयारी पूरी सतर्कता रख रहे हैं. उधर शनिवार को मंडल रेल महिला कल्याण संगठन, कटिहार द्वारा स्थानीय सिल्वर बेल्स स्कूल में बच्चों के साथ होली मनाया. मंडल रेल प्रबंधक की पत्नी एवं संगठन की अध्यक्ष मुक्ता शर्मा के नेतृत्व में बच्चों के संग होली की पूर्व संध्या पर रंग-गुलाल खेला गया.