36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरंग होगी नि:शक्तों की होली

कटिहारः रंगों का त्योहार होली पूरे शवाब पर है. लेकिन कु व्यवस्था का आलम यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ नि:शक्तों को नहीं मिलने से उनकी होली बैरंग होती दिख रही है. जिले के नि:शक्तों को पिछले एक -डेढ़ वर्षो से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गयी […]

कटिहारः रंगों का त्योहार होली पूरे शवाब पर है. लेकिन कु व्यवस्था का आलम यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ नि:शक्तों को नहीं मिलने से उनकी होली बैरंग होती दिख रही है. जिले के नि:शक्तों को पिछले एक -डेढ़ वर्षो से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. शुक्रवार को नि:शक्तों को जानकारी मिली कि नगर निगम प्रशासन द्वारा बकाया पेंशन की राशि का वितरण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही दर्जनों नि:शक्त पेंशन लेने नगर निगम पहुंचा, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. पेंशन वितरण कर रहे अधिकारी-कर्मियों ने बताया कि वृद्ध व विधवा लाभार्थी को पेंशन दिया जा रहा है. नि:शक्तों के पेंशन के लिए आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है.

कहते हैं पेंशनधारी

नि:शक्त पेंशनधारी गौशाला निवासी मो मुन्ना, मो इसराफिल, परवेज अंसारी, लालकोठी के नारू दास, बिनोदपुर के इंद्रजीत कुमार, रामनगर के दिनेश यादव, नयाटोला के रंजीत मंडल, फकरतकिया के महबूब आलम, शरीफगंज के शमशेर, फुलवाड़ी के दीपक कुमार आजाद, लड़कनियां टोला के सुनीता देवी आदि कई नि:शक्तों ने बताया कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति है. एक डेढ़ साल से पेंशन नहीं मिला है. कुछ नि:शक्तजन तो भिक्षाटन कर किसी तरह जीवन-गुजर-बसर कर रहे हैं. कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के सचिव शिव शंकर रमाणी ने कहा कि पेंशन भुगतान को लेकर कई बार जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी से मांग की गयी लेकिन आज तक भुगतान नहीं है. सामने होली का त्योहार है. यह त्योहार भी फीका ही रहेगा.

कहते हैं निदेशक

नि:शक्तों के पेंशन भुगतान से संबंधित बात करने पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रामजनम पासवान ने बताया कि सभी प्रखंड को इसके लिए आवंटन भेज दिया गया है. प्रखंड की जिम्मेदारी है कि वह सभी पेंशन का भुगतान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें