28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिल्ड्रेन पार्क का नाम पड़ा शहीद ध्रुव कुंडू

खुशी . प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष व पार्क का किया उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को कई भवनों को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन करते हुए उन्होंने पार्क का नाम शहीद ध्रुव कुंडू होने की घाेषणा की. कटिहार : सूबे के पशुपालन एवं मत्स्य […]

खुशी . प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष व पार्क का किया उद्घाटन

जिले के प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को कई भवनों को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन करते हुए उन्होंने पार्क का नाम शहीद ध्रुव कुंडू होने की घाेषणा की.
कटिहार : सूबे के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह कटिहार के जिला प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का शुक्रवार को उद्घाटन किया. इसके बाद समारोह में परिसर में ही मंत्री श्री सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया. यहां के बाद समाहरणालय के समीप स्थित चिल्ड्रेन पार्क का भी मंत्री श्री सिंह ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चिल्ड्रेन पार्क का नाम शहीद ध्रुव कुंडू चिल्ड्रेन पार्क होगा. उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के नये भवन के उद्घाटन होने से आपदा से संबंधित मामले को यहां से निपटाया जायेगा.
जिले में आपदा से संबंधित कोई भी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दिया जा सकता है. जानकारी मिलने पर जिला नियंत्रण कक्ष तक त्वरित कार्रवाई करेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस एवं दंडाधिकारी को भी तैनात किया जायेगा. अल्पसंख्यक कल्याण का कार्यालय पहले समाहरणालय परिसर में चल रहा था. अब इसका स्वतंत्र भवन बन चुका है. इससे अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के योजनाओं से विकास को गति दिया जा रहा है. सरकार के सात निश्चय के तहत काम चल रहा है. इस अवसर पर स्थानीय सांसद तारिक अनवर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे. मौके पर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, नगर निगम के मेयर विजय सिंह, सदर एसडीओ उदिता सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार विकल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. इधर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शहरी विकास अभिकरण के तहत उनके प्रयास से यह पार्क बनाया गया. उन्होंने मंत्री के समक्ष इस पार्क का नाम शहीद ध्रुव कुंडू के नाम से रखने का अनुरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें