डंडखोरा (कटिहार) : कटिहार-सोनौली पथ पर गुरुवार को डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली चौक के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल सटा कर बंधन बैंक के कर्मी से दो लाख चार हजार 991 रुपये लूट लिये. कर्मी बच्चू मंडल भमरैली गांव से रुपये वसूल कर रघेली, भेलाई गांव की ओर जा रहा था. डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली चौक से महज 300 मीटर की दूरी पर चार अपराधियों ने बच्चू को पीछे से आवाज देकर रुकने का इशारा किया. आवाज सुन कर उसने अपनी बाइक रोक दी.
दोनों बाइक पर सवार चार अपराधी जो हेलमेट लगाये हुए थे, बच्चू मंडल के पास पहुंचे और पिस्तौल सटाते हुए बैग व मोबाइल छीन लिया. जब पीड़ित ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार देने की धमकी दी. लूट की वारदात को अंजाम देकर जब अपराधी वहां से भागने लगे, तो कर्मी ने शोर करना शुरू किया. शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सभी अपराधी कटिहार की ओर फरार हो गये. घटना को लेकर बंधन बैंक कर्मी ने डंडखोरा थाने में दो लाख चार हजार 991 रुपये नकद व मोबाइल लूटने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.