कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में रविवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में गंगा किनारे गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा बैठक में खुले में शौच से मुक्त होने वाले प्रखंड के प्रमुख, मुखिया, प्रखंड समन्वयक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान यह बात उभरकर सामने आयh कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत गंगा कार्य योजना से गंगा किनारे के कुरसेला,
बरारी, मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड के 27 पंचायतों के 51 वार्ड को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को संबंधित वार्ड एवं पंचायत आवंटित करते हुए सोमवार एवं मंगलवार को संबंधित वार्ड एवं पंचायत में कैंप करने का निर्देश दिया है. डीएम ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों से यह भी कहा है कि 2 मई को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक के पास अनिवार्य रूप से दो दिनों तक हुये मंथन एवं विचार विमर्श से संबंधित प्रतिवेदन जमा करें. उन्होंने कहा कि गंगा किनारे के चिन्हित सभी वार्ड एवं पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इसमें किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत में प्रस्थान करने का निर्देश दिया. अधिकारियों से डीएम ने यह भी कहा कि संबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं प्रमुख के साथ लगातार समीक्षा करें. बैठक में डीएम ने कहा कि गंगा किनारे जो ग्राम, पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति मिल चुकी है. वहां के लाभुकों को जिला में उपलब्ध राशि से 2 मई तक भुगतान कर दें. शेष राशि के लिए राज सरकार से मांग की गई है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उदिता सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक राम कुमार पोद्दार, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक अविनाश कुमार सहित कई अधिकारी, प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे.