कटिहारः दो अलग-अलग घटना में मंगलवार को दो व्यक्ति ने अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़क कर आग लगा ली. इसमें दोनों घायल की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मालूम हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेड़िया निवासी सुखदेव दास के पुत्र अजय दास ने पारिवारिक कलह में अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़क कर आग ली.
जिसे परिजनों ने इलाज के लिए समेली उपस्वास्थ्य कें द्र में भरती कराया, जहां घायल की नाजुक स्थिति को देख उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां इलाज के क्रम में अजय की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में फलका विशुनचक निवासी संजीव कुमार 30 वर्ष पिता शिवनंदन दास को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए समेली उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने घायल की नाजुक स्थिति को देख कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने संजीव की गंभीर अवस्था को देख उसे बर्न वार्ड में भरती कर दिया. इलाज के क्रम में थोड़ी देर में ही घायल संजीव की मौत हो गयी. ओडी प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि अजय 80 प्रतिशत व संजीव का 100 प्रतिशत शरीर जल चुका था जिसका बचना नामुमकिन था.