36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मिनट के सफर में लगा एक घंटा

परेशानी. पूरे दिन जाम से जूझते रहे शहरवासी, सड़कों पर रेंग रहे थे वाहन शहरवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल रही है. सोमवार को पूरे दिन शहरवासी व राहगीर जाम में फंस कर परेशान होते रहे. सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण तथा वाहनों के दबाव की वजह से प्रतिदिन जाम की समस्या से […]

परेशानी. पूरे दिन जाम से जूझते रहे शहरवासी, सड़कों पर रेंग रहे थे वाहन

शहरवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल रही है. सोमवार को पूरे दिन शहरवासी व राहगीर जाम में फंस कर परेशान होते रहे. सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण तथा वाहनों के दबाव की वजह से प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. यह समस्या घटने की बजाय दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.
कटिहार : सोमवार को जाम ने ऐसा भयावह रूप लिया कि शहर की एक भी सड़क नहीं बची थी जहां जाम से लोग त्राहिमाम नहीं कर रहे थे. ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही थी. हालांकि शहीद चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारी खुद लगे थे, लेकिन जाम इस तरह से था कि लाख प्रयास के बावजूद वह समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा था. यही वजह रहा कि लोग घंटों तक जाम में फंस कर परेशान होते रहे.
जाम के दौरान सबसे खराब स्थिति शहीद चौक, मंगल बाजार, एमजी रोड, काली बाड़ी रोड, ओवर ब्रिज से लेकर जीआरपी चौक व मिरचाईबाड़ी में देखने को मिली. जहां वाहन दौड़ नहीं रहे थे बल्कि रेंग रहे थे. हालत यह थी कि एक किलोमीटर की सफर तय करने में लोगों को घंटों का वक्त लग रहा था. जाम में जो जहां फंसे थे, वहीं फंस कर रह गये थे. यही नहीं सड़क पर जाम का हाल यह था कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. दरअसल शहरवासी व राहगीरों को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन हर मोड़ पर विफल साबित हो रहा है. गौरतलब है कि सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे से ही पूरे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस भयानक जाम में फंसे लोगों चीटियों की भांति रेंग रहे थे.
लोगों को दस मिनट की दूरी तय करने में आधा से एक घंटा तक लग रहा था.
मिरचाईबाड़ी में सुबह से देर रात तक लगा रहता है जाम: मिरचाईबाड़ी क्षेत्र में नो इंट्री नहीं है. बड़े वाहन बेरोकटोक इसी वजह से दिन में भी यहां दौड़ते हैं. करीब एक वर्ष से अस्थायी बस स्टैंड भी मिरचाईबाड़ी से ही संचालित हो रहा है. जगह के अभाव में सारी बसें सड़क किनारे ही खड़ी की जाती हैं. इसके अलावा मनिहारी की ओर से सैकड़ों की तादाद में लोडेड गिटी लदे ट्रक का भी आना जाना होता है. इससे यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम में घंटों वाहन फंसे रहते हैं
. मिरचाईबाड़ी में होटल, विवाह भवन तथा सामुदायिक भवन अवस्थित है. रविवार की रात तीनों जगहों पर शादी का आयोजन था. वहां पहले से बड़ी संख्या में चार चक्का, दो पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान दोनों ओर से बड़े-बड़े वाहन आ गये. इससे घंटों तक वहां जाम की समस्या बनी रही. रात में लोग जाम में फंस कर परेशान हुए. सहायक थाना वहां होने के बावजूद हमेशा जाम की समस्या लगी रहती है.
निगम नहीं उठा रहा कदम: कटिहार शहर में वाहनों का स्थायी पड़ाव स्थल नहीं होने के कारण मार्केटिंग करने आये लोग अपने दो पहिये व चार पहिये वाहन सड़क के किनारे यत्र-तत्र लगा देते हैं. इससे आने जाने वाले लोगो को अपने वाहनों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आये शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. लेकिन निगम प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई समुचित कदम अबतक नहीं उठाया गया है.
पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने से लग रहा जाम
दरअसल शहर में पार्किंग की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही लगा देते हैं. पहले से संकड़ी सड़क के दोनों ओर चार चक्का व दो पहिया वाहनों के खड़ी कर देने की वजह से जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही चली जा रही है. स्थानीय लोगों की यह लगातार मांग रही है कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था करायी जाय लेकिन इस पर कोई पहल न नगर निगम प्रशासन कर रहा है न ही जिला प्रशासन. इसकी वजह से रोज जाम की समस्या लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.
शहर में बड़े-बड़े होटल, विवाह भवन आदि तो खुल गये हैं लेकिन वहां भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. होटल व विवाह भवन में आने वाले चार चक्का वाहन व दो पहिया वाहन को लोग सड़क पर ही लगाते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.
अतिक्रमण भी है जाम का मुख्य कारण
शहर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से भी जाम की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है. नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन अतिक्रमण को हटाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. यदि सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण को हटा दिया जाय तो रोज-रोज के लगने वाले जाम की समस्या से शहरवासियों को मुक्ति मिल सकती है. कई बार अतिक्रमण को हटाया भी गया, लेकिन दो दिन बाद ही पुन: उतनी ही दुकानें सड़क किनारे सज जाती हैं. इसका जीता जागता प्रमाण न्यू मार्केट सहित अन्य सड़कें हैं. जहां जाम से लोग जूझने को विवश हैं.
कहते हैं नगर आयुक्त
शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. फिर से इस पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. शहीद चौक के निकट पुराने बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, लेकिन वहां लोग अपना वाहन नहीं लगाते हैं. शहीद चौक पर दस ही ऑटो खड़ी करने की अनुमति दी गयी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता के कारण वहां पचास से अधिक ऑटो लगे रहते हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा होती है. जल्द ही इन सभी मामलों में कार्रवाई की जायेगी.
अजय कुमार ठाकुर, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें