आजमनगरः बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत अंतर्गत सोनापुर गांव में मंगलवार की देर संध्या अचानक आग लग जाने से सात परिवार के पंद्रह घर जल कर खाक हो गया. अग्निकांड में लाखों की संपत्ति सहित अनाज, कपड़ा व अन्य समान भी जल गये हैं. जानकारी के अनुसार सोनापुर मंगलवार की देर शाम अचानक लगी आग में सात परिवारों के पंद्रह घर जल गए हैं. इसमें लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है.
अग्नि पीडितों में मो कलीमुद्दीन, नजीमुद्दीन, मुख्तार आलम, मो शमीम, मो मुसर्फ, मो रियाजुद्दीन, मसोमात अनवारा खातून के घर जलने की सूचना अनुमंडल मुख्यालय में दी है. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी विजय कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर की है. परंतु अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने घटना की पुष्टि करते हुए अगिAकांड स्थल की ओर दमकल भेजने की बात कही है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक आवागमन अवरूद्ध रहने के कारण दमकल अगिAकांड स्थल तक नहीं पहुंच पाया. ग्रामीणों के सहयोग से अग्नि कांड पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
अनुमंडल पदाधिकारी श्री पाल ने बताया कि सरकारी स्तर पर अगिA पीड़ितों के बीच राहत मुहैया कराने के लिए अंचलाधिकारी विजय कुमार को निर्देश दे दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक राहत मुहैया कार्य में अंचलाधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक जुटे हुए हैं. यह पहली घटना नहीं है कि दमकल घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. इससे पूर्व भी आजमनगर प्रखंड के प्रेमचंद्र इंडस्ट्रीज में आग लगी थी. जहां दमकल के समय पर नहीं पहुंचने के कारण सब कुछ जल कर राख हो चुका था. ऐसा इसलिए होता है कि घटना की सूचना के बाद दमकल में पानी भरने का काम किया जाता है.