28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युविमो की भूख हड़ताल समाप्त

पहल . कारखाने में युवाओं की भागीदारी के िलए हो रही थी हड़ताल बरौनी : नगर पर्षद क्षेत्र के नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड गढ़हारा के मुख्य द्वार पर विगत तीन दिनों से चल रही युवा विकास मोरचा की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रेल अधिकारी के आश्वासन के बाद सोमवार को समाप्त हो गयी. विदित हो कि […]

पहल . कारखाने में युवाओं की भागीदारी के िलए हो रही थी हड़ताल

बरौनी : नगर पर्षद क्षेत्र के नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड गढ़हारा के मुख्य द्वार पर विगत तीन दिनों से चल रही युवा विकास मोरचा की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रेल अधिकारी के आश्वासन के बाद सोमवार को समाप्त हो गयी. विदित हो कि युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव गत शनिवार से अनिश्तिकालीन भूख हडताल पर बैठ कारखाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे.
सोमवार को युवा मोरचा की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल जदयू नेता मनोज पासवान,लोजपा नेत्री माला कुमारी,जिप सदस्य सिकंदर अली, जिला युवा राजद अध्यक्ष तबरेज आलम तथा अवकाश प्राप्त शिक्षक गुप्तेश्वर प्रसाद वर्मा के द्वारा डीजल लोकोमोटिव शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता प्रेम कुमार को मांगपत्र सौंपा गया. इस अवसर पर डीएमइ डीजल के सुदर्शन पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय, एफसी ओपी प्रभारी शैलेश कुमार, गढ़हरा ओपी प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता प्रेम कुमार ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. उन्होंने कहा मोरचा की मांगों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्याें में नियमानुसार युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कारखाने में स्थानीय युवाओं की भागीदारी वार्ता के अनुरूप सुनिश्चित नहीं की गयी,तो 15 दिनों के बाद पुन: आमरण अनशन करने को बाध्य हो जायेंगे. इसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी. मौके पर बैद्यनाथ राम, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, दयानंद कुमार,सुनील कुमार,अमन कुमार,संदीप कुमार,अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें