मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में रामनवमी पर्व को लेकर एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा शामिल हुए. इस बैठक में मनिहारी व अमदाबाद के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बुद्धिजीवी व समाजसेवी ने भाग लिया. एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एएसपी विशाल शर्मा ने शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की. एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना प्रशासन को दे.
अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. फायर ब्रिगेड वाहन को हर समय तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल के कई स्थानों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति चार अप्रैल से छह अप्रैल तक की जायेगी. पर्व के दौरान चंदा वसूली पर कार्रवाई होगी. जुलूस के लिए लाइसेंस लेना होगा. प्रतिमा विसर्जन का भी लाइसेंस लेना होगा. विसर्जन के लिए अवैध नाव का उपयोग नहीं होगा. विसर्जन में अश्लील गाने पर पाबंदी रहेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए परमिशन लेना होगा.
एएसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अब तक दो ही जुलूस के लाइसेंस के लिए आवेदन पुलिस को मिली है. एएसपी ने कहा कि बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने पर कार्रवाई होगी. पूर्व विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि मनिहारी गंगा तट पर स्थायी प्रशिक्षित गोताखोर की प्रतिनियुक्ति हो. मौके पर पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिनेश मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीडीपीओ संगीता कुमारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, पूर्व मुखिया सब्बीर अहमद, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंदन सिंह, प्रमोद झा, चंद्रभाणु गुप्त, प्रमुख श्रवण साह, अधिवक्ता प्रदुमन ओझा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष माधव पांडेय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, लोजपा नगर अध्यक्ष गुलाब चौधरी, अंगद ठाकुर, अमदाबाद प्रमुख गोपाल सिंह, अमदाबाद सीओ कुमार रवीन्द्र नाथ, मंसूर आलम, देवेन शर्मा, मो अतीक, दमकल प्रभारी सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.