कटिहारः कामख्या से मुबंई जा रही कामख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में दो युवती के साथ छेड़खानी की गयी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर युवतियों ने आरपीएफ को इसकी जानकारी दी. मामले को सुलझाते हुए आरपीएफ ने दोनों को अलग बोगी में सीट दे दिया.
जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से दो युवती कामख्या से मुंबई जा रही थी. इस दौरान एक युवक ने उन दोनों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. वह उन युवतियों को ईल वीडियो दिखाने का भी प्रयास कर रहा था.
युवतियों ने विरोध करते हुए ट्रेन में हंगामा किया. दोनों ने आरपीएफ व जीआरपी को घटना की जानकारी दी. आरपीएफ ने उन युवतियों को अलग सीट देकर मामले को सुलझाया. जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर ने छेड़खानी की घटना से इनकार किया. युवतियों ने स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी को किसी प्रकार का आवेदन भी नहीं दिया.