36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को पीटा, दर्ज नहीं की प्राथमिकी

अनसुनी. बरारी थाना ने भेजा महिला थाना महिला ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के भंडारतल निवासी एक विवाहिता को उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता की इस तरह से निर्ममता से पिटाई कर उसके दोनों हाथ टूट गया […]

अनसुनी. बरारी थाना ने भेजा महिला थाना

महिला ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप
कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के भंडारतल निवासी एक विवाहिता को उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता की इस तरह से निर्ममता से पिटाई कर उसके दोनों हाथ टूट गया है. पीड़िता महिला अपने मां व अन्य परिजनों के साथ जब बरारी थाना पहुंची तो बरारी पुलिस ने उसे महिला थाना जाने की सलाह दे डाली. पीड़िता के परिजन जब उसे महिला थाना लेकर पहुंची. महिला थाना पुलिस ने आवेदन तो ले लिया. लेकिन उस मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पायी. महिला थाना में तैनात पुलिस कर्मी ने पीड़ित परिवार को यह कह कर अपना पल्ला झाड़ दिया कि उसके थाना की गाड़ी खराब हो गयी है.
अब सवाल यह उठता है कि सूबे में महिला के साथ हिंसक झड़प को लेकर महिला थाना व उस थाने में महिला पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है. लेकिन जब एक महिला थाना पुलिस ही महिला की सही ढंग से नहीं सुनती है तो फिर जिले की महिलाओं को कहां से इंसाफ मिल पायेगा. जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के भंडारतल निवासी हिना देवी ने अपने पति अभिमन्यू पासवान ससुर कैलाश पासवान, सास कलावती देवी सहित देवर शालीग्राम पासवान, ब्रजेश पासवान, विुदर पासवान, ननद पारी कुमारी ने एक लाख की दहेज राशि को लेकर इतनी पिटाई की कि उसके दोनों हाथ टूट गये.
इस बात को लेकर पीड़िता अपनी मां सहित अन्य परिजनों के साथ बरारी थाना पहुंची. लेकिन बरारी थाना पुलिस ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया कि मामला महिला थाना का है. इसलिए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराओ. घायल हिना को उसके माता व अन्य परिजनों ने इलाज कराते हुए महिला थाना पहुंची तथा इस बात को लेकर नगर महिला थाना में लिखित आवेदन दिया.
कहती हैं महिला थानाध्यक्ष : इस संदर्भ में महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि बरारी से पीड़ित महिला हिना परिजनों के साथ थाना पहुंची थी. उसने लिखित आवेदन भी दिया. लेकिन उसके आवेदन में भी त्रुटियां थी. पीड़िता हिना कह रही थी कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट नहीं की, तो उसका नाम क्यों डलवा दी हो. वहीं मारपीट के समय में उसका पति बचाने में तथा महिला थाना तक उसका पति साथ था. महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला थाना की गाड़ी बनने गयी थी. इस दरम्यान पीओ पर जाकर केस अनुसंधान करने में परेशानी होती. इस वजह से पीड़ित महिला के परिजनों को कहा गया कि आप बरारी थाना में इंट्री करा दीजिए, अगर आप बरारी नहीं जाना चाहती हैं तो कटिहार महिला थाना में ही आपकी शिकायत दर्ज की जायेगी, लेकिन थोड़ा समय लगेगा.
महिला थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित हिना व उसके परिजनों ने महिला की लिखित शिकायत ले ली. लेकिन उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी. साथ ही पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. महिला थाना में तैनात पुलिस अधिकारी ने पीड़ित परिवार से कहा कि फिलहाल थानों की गाड़ी मरम्मत में गयी हुई है. गाड़ी मरम्मत के बाद ही मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकेगी. जिस बात को लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी से मिलने पहुंची. लेकिन एसपी साहब भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. ऐसे समय में चिकित्सक मरीजों को आराम करने की सलाह देते है. लेकिन पीड़िता की स्थिति ऐसी कि कभी बरारी थाना तो कभी महिला थाना का चक्कर लगा रही है. वहां भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर एसपी से मिलने पहुंची. लेकिन संयोगवश वह भी नहीं मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें