22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ सोनू गिरफ्तार

विनोद यादव हत्याकांड. भागलपुर में गिरफ्तार छोटुआ ने दिये पुलिस को सुराग 20 अगस्त 2016 को विनोद यादव की हत्या नवगछिया में हुई थी. इस मामले का मुख्य आरोपित छोटुआ भागलपुर के नाथनगर में पकड़ाया. पूछताछ में छोटुआ ने इस हत्याकांड में शामिल सोनू झा का नाम लिया. पुलिस ने कटिहार स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी से […]

विनोद यादव हत्याकांड. भागलपुर में गिरफ्तार छोटुआ ने दिये पुलिस को सुराग
20 अगस्त 2016 को विनोद यादव की हत्या नवगछिया में हुई थी. इस मामले का मुख्य आरोपित छोटुआ भागलपुर के नाथनगर में पकड़ाया. पूछताछ में छोटुआ ने इस हत्याकांड में शामिल सोनू झा का नाम लिया. पुलिस ने कटिहार स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी से साेनू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोनू के पास से रिवाल्वर व कारतूस भी बरामद किया है.
कटिहार : नवगछिया थाना में दर्ज विनोद यादव हत्याकांड के उद्भेदन में नवगछिया पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बुधवार को विनोद यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटे लाल यादव उर्फ पुरुषोत्तम को नवगछिया एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्कफोर्स ने ललमटिया से गिरफ्तार कर लिया. वहीं नवगछिया पुलिस ने पचास हजार का इनामी पुरुषोत्तम उर्फ छोटे लाल यादव से पूछताछ की तो हत्या की एक कड़ी कटिहार से भी जुड़ा पाया. बुधवार की रात ही नवगछिया पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल टॉस्क फोर्स के कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवान के साथ कटिहार पहुंचे तथा सहायक थाना पुलिस के सहयोग से मिरचाईबाड़ी सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में छापेमारी कर विनोद यादव हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी सोनू झा के घर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सोनू झा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने सोनू के घर से एक रिवाल्वर तथा एक नाइन एमएम का पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
नवगछिया एसटीएफ व सहायक थाना पुलिस ने बताया कि सोनू झा के घर से बरामद रिवाल्वर का उपयोग विनोद यादव की हत्या में भी की गयी है. इसके पास से एक अन्य नाइन एमएम का पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया गया है. बताते चले कि 20 अगस्त 2016 को विनोद यादव की हत्या नवगछिया रतनपुरा स्थित उसके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली से उसे छलनी कर दिया था. हत्या को लेकर मृतक के परिजन के बयान पर 12 से भी अधिक लोगों को नामजद कर अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. विनोद यादव व्यवसायी व निवर्तमान में वार्ड पार्षद भी थे. जिनकी रंजिश में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. विनोद यादव की हत्या को लेकर नवगछिया में पुलिस तथा सूबे में भी पुलिस के क्रियाकलाप पर काफी उंगली उठी थी. नवगछिया एसपी के निर्देश एक स्पेशल टास्कफोर्स का गठन किया गया था. छोटे लाल यादव के साथ साथ अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के पश्चात विनोद यादव हत्या का पटाक्षेप हो गयी है. अन्य कई आरोपी पुलिस की तलाश पुलिस को होगी. बताते चले कि बीते मंगलवार को नवगछिया पुलिस ने हत्यारोपी व पचास हजार का इनामी आरोपी छोटेलाल यादव को ललमटिया से गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार छाेटुआ पर भी दर्ज हैं कई मामले
छोटे लाल यादव उर्फ पुरुषोत्तम के विरुद्ध भागलपुर जिले के गोपालपुर में चार अापराधिक मामले तथा नवगछिया में दो अापराधिक मामले दर्ज हैं. गोपालपुर थाना कांड संख्या 252\\14 हत्या का प्रयास सहित अन्य अापराधिक मामले, गोपालपुर थाना कांड संख्या 304\\14, 173\\16 गोपालपुर थाना कांड संख्या 305\\14 आर्म्स एक्ट, गोपालपुर रंगरा थाना कांड संख्या 173\\16 नवगछिया थाना कांड संख्या 102\\16 एवं 149\\16 के तहत अापराधिक मामला दर्ज है. छोटे लाल यादव के विरुद्ध नवगछिया थाना कांड संख्या 110\\16 धारा 394 के तहत कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गयी है. वहीं गिरफ्तार सोनू झा के विरुद्ध भी कई अापराधिक मामले दर्ज हैं, आर्म्स एक्ट में वह दो बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल उस सभी मामलों में वह जमानत पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें