समस्या. आये दिन नो इंट्री में बड़े वाहन घुसने से लगता है जाम
Advertisement
मनिहारी में यातायात सुधरा मिरचाइबाड़ी में सुधरेगा कब
समस्या. आये दिन नो इंट्री में बड़े वाहन घुसने से लगता है जाम मनिहारी में प्रशासन की पहल पर नो इंट्री कारगर सािबत हुई. लेकिन कटिहार में अब भी नो इंट्री में बड़े वाहन घुसने से जाम लगता है. कटिहार : शहर में इन दिनों नो इंट्री का पालन नहीं हो रहा है. ट्रैफिक प्रशासन […]
मनिहारी में प्रशासन की पहल पर नो इंट्री कारगर सािबत हुई. लेकिन कटिहार में अब भी नो इंट्री में बड़े वाहन घुसने से जाम लगता है.
कटिहार : शहर में इन दिनों नो इंट्री का पालन नहीं हो रहा है. ट्रैफिक प्रशासन की लापरवाही से नो इंट्री के समय शहर के कई जगहों पर बड़े वाहन रोजाना आवागमन करते हैं. इस बड़े वाहनों से हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. शहर के पानी टंकी चौक कालीबाड़ी रोड से शिव मंदिर चौक के रास्ते से बड़े वाहनों का आवागमन रोजाना होता है.
इस जगह कई बड़े दुकानदारों के गोदाम है, जहां रोजाना माल उतारा जाता है. शहर में इस तरह के वाहनों का आने-जाने पर रोक है. लेकिन वाहन चालक व बड़े दुकानदार किसी भी नियम को नहीं मानते हैं. नियम को ताक पर रखकर बड़े वाहनों को शहर के अंदर लाते हैं और अपना माल उतारते हैं. जिस रास्ते से यह बड़े वाहन आते हैं. उस रास्ते पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
देखते ही देखते जाम विकराल रूप ले लेता है. इस तरह के जाम वह शहरवासियों की परेशानियों से इन वाहन चालकों वह बड़े दुकानदारों को कोई मतलब नहीं. इन्हें तो बस अपने माल से मतलब है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से शहर में सख्त नियम बनाये गये हैं की सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक कोई भी बड़े वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते तो फिर किस प्रकार शहर के अंदर बड़े वाहन प्रवेश करते हैं. सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन के तरफ से शहर के हरेक चौक पर प्रशासन मौजूद है. प्रशासन के रहने के बावजूद भी बड़े वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से होती है.
ट्रैफिक पुलिस के सामने घुसते हैं बड़े वाहन : ट्रैफिक पुलिस के सामने ही ट्रक सहित अन्य बड़े वाहन घुसने से लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शहर के व्यस्ततम रोड कालीबाड़ी, शिवमंदिर चौक सहित अन्य स्थानों पर खुले आम बड़े वाहन का घुसना जारी है. मैट्रिक परीक्षा के कारण शहर में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इस दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश की वजह से जाम की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है.
ट्रैफिक पुलिस पर लगातार उठती रही है अंगुली : ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली हमेशा से विवादों के घेरों में रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियमों को ताक पर रखकर वाहनों को नो इंट्री में घुसाने सहित एक तरफा रास्ता में भी वाहनों का परिचालन करना आम बात हो गयी है. शहर में कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस अपना काम भी ठीक ढंग से नहीं कर रही है. आरोप लगता है कि चढ़ावा लेने के फेर में हमेशा ट्रैफिक पुलिस रहते हैं. यदि बेहतर ढंग से ट्रैफिक पुलिस काम करें तो जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकती है. लेकिन वह इसमें पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है.
इन जगहों पर सबसे अधिक बड़े वाहनों की होती है इंट्री
शहर के शिव मंदिर चौक, दुर्गास्थान, तीन गछिया में बड़े वाहनों का नो इंट्री में घुसने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा मिरचाईबाड़ी में नो इंट्री नहीं लगाया गया है. यही वजह है कि मनिहारी की ओर से आने वाले ट्रक सहित अन्य बड़े वाहनों का धड़ल्ले से आवागमन होता है. जिसके कारण हमेशा जाम की समस्या यहां उत्पन्न होती है. जिला प्रशासन की ओर से मिरचाईबाड़ी में नो इंट्री क्षेत्र घोषित नहीं किये जाने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो रही है. इस दिशा में स्थानीय लोगों की ओर से कई बार प्रशासन को कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बड़े वाहनों के प्रवेश की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. लेकिन इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement