शराबबंदी. रेल एसपी के नेतृत्व में कटिहार स्टेशन पर चला अभियान
Advertisement
ट्रेनों में हो रही सघन चेकिंग
शराबबंदी. रेल एसपी के नेतृत्व में कटिहार स्टेशन पर चला अभियान होली के दौरान शराबबंदी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो. इसको लेकर रेल पुलिस ट्रेनों में लगातार जांच अभियान चला रही है. रेल एसपी के नेतृत्व में इस दौरान बंगाल से आने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कटिहार : होली […]
होली के दौरान शराबबंदी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो. इसको लेकर रेल पुलिस ट्रेनों में लगातार जांच अभियान चला रही है. रेल एसपी के नेतृत्व में इस दौरान बंगाल से आने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
कटिहार : होली के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं बिहार मद्य निषेध तथा अन्य सुरक्षा कारणों से कटिहार रेल एसपी के नेतृत्व में कटिहार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कटिहार से होकर गुजरने वाले महत्वपूर्ण ट्रेन तथा कटिहार से खुलने वाली सभी ट्रेनों में एसपी डॉ उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर सघन चेकिंग की. कटिहार-मालदा, कैपिटल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में गहन चेकिंग की गयी. एसआरपी के
निर्देश प्लेटफाॅर्म पर आवागमन करने वाले यात्रियों तथा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से चेकिंग की जा रही थी. जिस यात्री पर जीआरपी को संदेह हो रहा था. उसके सामानों तथा आधार व वोटर आइ कार्ड की भी जांच की जा रही थी. जीआरपी के हाथ किसी प्रकार के संदिग्ध लोग, शराब या अन्य आपत्ती जनक या बारूदी सामग्री नहीं लगी थी. हालांकि समाचार प्रेषण तक कटिहार प्लेटफार्म व ट्रेनों में चेकिंग जारी थी.
गांधी धाम एक्सप्रेस से 19 लीटर विदेशी शराब बरामद : रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रेनों व प्लेटफार्म पर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार रात गांधी धाम एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार जीआरपी ने 19.500 लीटर विदेशी अनक्लेम्ड शराब जब्त किया है. इस बाबत कटिहार जीआरपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धननंजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार रात कटिहार से गुजरने वाली गांधी धाम एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया गया. एनजेपी से गांधीनगर जाने वाली इस ट्रेन के कोच संख्या एस-5 में जीआरपी ने 19.500 लीटर विदेशी बंगाल निर्मित अनक्लेम्ड शराब जब्त किया. जीआरपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ट्रेन में उक्त कोच में सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन जीआरपी को सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं कटिहार जीआरपी ने उक्त शराब को जब्त कर लिया. कटिहार जीआरपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जब्त शराब को मालखाने में जमा कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement