कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना अंतर्गत सलामतनगर में आज सात फुट ऊंची मिट्टी की एक पुरानी दीवार के अचानक ढह जाने से उसके नीचे दबकर पांच वर्षीय एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. अनुमंडल अधिकारी :सदर: सुभाष नारायण ने बताया कि मृतक बच्ची का नाम सूफी परवीन :5: है जो कि मोहम्मद जसीम की पुत्री थी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना कुरैशी की सात वर्षीय पुत्री हसीना को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नारायण ने बताया कि ये बच्चियां उस समय उक्त दीवार की चपेट में आ गयीं जब वे अपने घर के समीप खेल रही थीं. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों के पिता गरीब तबके से आते हैं और पेशे से मजदूर हैं. हादसे को लेकर रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक बच्ची के परिजन को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.