3761 िकसानों को िमला था परमिट
Advertisement
मेले में लगाये गये थे कुल 30 स्टॉल
3761 िकसानों को िमला था परमिट कटिहार : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का समापन मंगलवार को हो गया. इस मेले में जिले से कुल 5170 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें यंत्रों की खरीदारी के लिए 4928 किसानों ने अपनी सहमति दी. वहीं […]
कटिहार : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का समापन मंगलवार को हो गया. इस मेले में जिले से कुल 5170 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें यंत्रों की खरीदारी के लिए 4928 किसानों ने अपनी सहमति दी. वहीं 3761 किसानों को परमिट निर्गत किया गया. इस मेले में कुल 30 स्टॉल यंत्रों की खरीदारी के लिए लगाये गये थे. इसमें स्प्रिंग कीलर, रोटा बेटर, कल्टी वेटर, ट्रैक्टर, झाल, थ्रेसर, सिंचाई मशीन, पंप सेट इत्यादि यंत्र मौजूद थे. डीएओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अब तक कृषि यांत्रिकीकरण मेला तीसरी बार आयोजित किया गया है. अगले माह व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करा कर मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. इस मौके पर प्रधान सहायक रंजीत राणा, मेला प्रभारी मो जावेद, कृषि समन्वयक बिनोद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, कृषि सलाहकार नीतेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement