एग्जाम. निरीक्षण करेगी उड़नदस्ता की टीम
Advertisement
16 केंद्रों पर आज होगी बीएसएससी की परीक्षा
एग्जाम. निरीक्षण करेगी उड़नदस्ता की टीम कटिहार : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पहली इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा रविवार को शहर के 16 केंद्रों पर ली जायेगी. जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर मुकम्मल तैयारी की है. जिला पदाधिकारी ललन जी ने सभी केंद्राधीक्षक व केंद्रों पर […]
कटिहार : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पहली इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा रविवार को शहर के 16 केंद्रों पर ली जायेगी. जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर मुकम्मल तैयारी की है. जिला पदाधिकारी ललन जी ने सभी केंद्राधीक्षक व केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि बीएसएससी द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर जारी मार्गदर्शिका का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करें. दूसरी तरफ डीएम ने परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है. खासकर वांछित तत्वों पर निगरानी रखने को कहा गया है. डीएम के निर्देश पर गश्ती दल व उड़नदस्ता टीम भी रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर मनाही है.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा : रविवार को प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा शहर के 16 केंद्रों पर ली जायेगी. प्रथम चरण में इन 16 केंद्रों पर 7789 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. मारवाड़ी पाठशाला में 300, जयमाला शिक्षा निकेतन में 370, हाई स्कूल कटिहार में 374, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज में 387, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज में 416, प्रतिभा पब्लिक स्कूल में 416, हाई स्कूल बीएमपी सात में 445, उमा देवी मिश्रा गर्ल्स इंटर स्कूल में 468, एमजेएम महिला कॉलेज में 483, राजकीयकृत गांधी उच्च विद्यालय में 499, महेश्वरी एकेडमी 524, के बी झा कॉलेज में 528, सुर तुलसी इंटर कॉलेज में 532, एमबीटीए इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 624, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में 674 व डीएस कॉलेज में 749 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
उड़दस्ता टीम करेगी औचक निरीक्षण : कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी ललन जी ने सभी केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी को हर हाल में न केवल परीक्षा संचालन के लिये जारी मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है बल्कि यह भी कहा है कि जिस केंद्र से शिकायत मिलेगी वहां के केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि रविवार के बाद दूसरे चरण के तहत 05 फरवरी, तीसरे चरण के तहत 19 फरवरी व चौथे चरण के तहत 26 फरवरी को भी यह परीक्षा आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement