36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे रोकी राजधानी टीटीइ ने जवान के साथ की मारपीट

कटिहार : डिब्रुगढ़ से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक जवान ने टीटीइ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम जम कर हंगामा किया. ट्रेन में सवार दो दर्जन से भी अधिक जवानों ने कटिहार में राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के समीप रेलवे ट्रैक पर उतर […]

कटिहार : डिब्रुगढ़ से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक जवान ने टीटीइ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम जम कर हंगामा किया. ट्रेन में सवार दो दर्जन से भी अधिक जवानों ने कटिहार में राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के समीप रेलवे ट्रैक पर उतर कर जम कर हंगामा किया. आर्मी के जवानों ने टीटीइ पर पिटाई किये जाने के आरोप लगाया. विरोध में जवानों ने ट्रेन को कटिहार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. इसके कारण ड़ेढ़ घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी ट्रेन को रोके जाने की सूचना मिलते ही
डेढ़ घंटा रोकी…
रेल प्रशासन सहित पुलिस में हड़कंप मच गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी बल प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंच कर आक्रोशित जवान को समझाने-बुझाने में जुट गये. जवान टीटीइ पर कार्रवाई की बात कह रहे थे. आरोपित टीटीइ पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर आक्रोशित जवानों ने ट्रेन को रेलवे स्टेशन से खुलने दिया. वही पीड़ित जवान ने एक लिखित शिकायत कटिहार जीआरपी को दिया है. कटिहार जीआरपी दिये गये आवेदन के आलोक मे जांच में जुट गये है.
क्या है मामला :
राजधानी एक्सप्रेस में बी-06 कोच में आर्मी का जवान सफर कर रहा था. उनको बर्थ नहीं मिली थी. इस कारण ट्रेन में चल रहे टीटीइ से उसने संपर्क कर कहा कि उसे एक बर्थ दें, ताकि वह अपनी सफर आगे तक की जारी रख सके. उसके समीप के कोच में भी काफी संख्या में आर्मी के जवान यात्रा कर रहे थे.
जवान ने लगाया आरोप, राशि लेकर देते थे बर्थ :
जवान ने राजधानी में चल रहे टीटीइ राज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उससे बर्थ देने की बात कही थी. इस बीच अन्य यात्रियों को वह बर्थ दे रहा था. इस बीच वह जवान वीडियो कॉलिंग कर अपने घर बात कर रहा था. इस पर टीटीइ को संदेह हुआ कि संभवत: जवान ने उसकी यात्री से हुई बातचीत की वीडियो रिकाॅर्डिंग कर लिया है. इस बीच टीटीइ ने सनौली रेलवे स्टेशन के समीप जवान को सीट देने की बात कह कर उसे पैंट्रीकार में बुलाया और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की. इस पर ट्रेन में विवाद हो गया और आस-पास भीड़ इकठ्ठा हो गयी. ट्रेन में सफर कर रहे अन्य जवान भी अपने जवान के पक्ष में खड़े होकर विरोध करने लगे. कटिहार रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रूकते ही सभी जवान ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म पर हंगामा करने लगे.
टीटीइ पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर खुली ट्रेन :
ट्रेन में सवार अन्य जवानों ने भी पीड़ित जवान के पक्ष में खड़े होकर विरोध कर राजधानी ट्रेन के आगे खड़े हो गये. इसके कारण राजधानी ट्रेन लगभग 1.30 घंटे रुकी रही. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर उज्जवल प्रसाद चौधरी सहित अन्य आरपीएफ बल व जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार के साथ जीआरपी पुलिस पदाधिकारी व जीआरपी बल रेल यात्रियों एवं आक्रोशित जवानों को समझाने-बुझाने में जुट गये. इधर राजधानी को रोके जाने को लेकर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उप रेल अधीक्षक बीपी सिंह सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
और आरोपित टीटीइ के विरुद्ध जांच कर उस पर विभागीय कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जवान शांत हुए और रेलवे ट्रैक के सामने से हटे. इधर पीड़ित जवान ने एक लिखित आवेदन कटिहार जीआरपी थाने में दी है. वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित जवान के लिखित शिकायत पर जीआरपी अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
जवानों ने किया रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म पर हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें