28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के लिए डॉक्टरों ने दो घंटे बाधित रखा काम, नारेबाजी की

कटिहार : ले के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी वेतनमान व मानदेय की भुगतान नहीं किये जाने को ले राज्य सरकार व जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए सोमवार को दो घंटे कार्य को बाधित कर आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान चिकित्सक सह स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की. […]

कटिहार : ले के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी वेतनमान व मानदेय की भुगतान नहीं किये जाने को ले राज्य सरकार व जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए सोमवार को दो घंटे कार्य को बाधित कर आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान चिकित्सक सह स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन कर रहे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र अतिशीघ्र उनके वेतनमान व मानदेय का भुगतान अगर नहीं किया जाता है तो यह आंदोलन पूरे जिले में उग्र रूप ले लेगा. इसमें जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र सहित अनुमंडल अस्पताल में कार्य का बहिष्कार कर दिया जायेगा. बताते चले कि जिले के सदर अस्पताल सहित अनुमंडल अस्पताल व पीएचसी में तैनात चिकित्सक के सात माह से भी अधिक दिनों से वेतनमान व मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे लेकर सोमवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ जिला कटिहार के आह्वान पर विगत छह माह से भी अधिक अवधि का वेतन नहीं मिलने पर चिकित्सकों ने विरोध प्रकट किया.
आपातकालीन सेवा सहित आउटडोर व इंडोर की सेवा भी रही ठप
सदर अस्पताल, कटिहार, अनुमंडल अस्पताल बारसोई एवं मनिहारी के चिकित्सक भी सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कलम बंद कर कार्य का बहिष्कार किया. इस अवधि में आपातकालीन सेवा सहित आउट डोर व इंडोर की सेवा ठप रही. सदर अस्पताल के चिकित्सक मुख्य गेट के पास गोलबंद रहे. सिविल सर्जन द्वारा कई बार वेतनादि हेतु आवंटन का अनुरोध किया गया. लेकिन आवंटन उपलब्ध नहीं होने से चिकित्सक में आक्रोश व्याप्त दिखा. चिकित्सकों ने कहा कि यह मात्र सांकेतिक विरोध है. अगर 15 दिनों में आवंटन उपलब्ध नहीं हुआ तो आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों में उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत, डॉ प्रेम रंजन, डॉ विजय गोपालका, डॉ डीएन राय, डॉ डीएन पोद्दार, डॉ कनक रंजन, डॉ भारती मिश्र, डॉ पूनम मिश्र, डॉ रीना कुमारी, डॉ आर सुमन, डॉ महबूब आलम सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें