कटिहार : हार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा सदर अस्पताल कटिहार में वेतनमान के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते हुए कार्य को बाधित कर दिया. अध्यक्ष नागेंद्र सहनी की अध्यक्षता में सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष नारा लगाते हुए कुछ घंटों के लिए कार्य बाधित कर जिला प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. संघ के आम सभा अध्यक्ष नागेंद्र सहनी व मंत्री मिहिर कुमार दास ने आंदोलन में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि सात महीनों से सदर अस्पताल सहित यहां कार्यरत अन्य कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
जो कि घोर चिंता का विषय है. बल्कि अमानवीय भी है. स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन को भुगतान नहीं होने पर संघ आंदोलन के लिए बाध्य हो गया है. मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर 19 व 20 जनवरी को काला बिल्ला लगाकर स्वास्थ्य कर्मी काम करेंगे. इसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं होती है तो 24 जनवरी को निकासी व्ययन पदाधिकारी का घेराव कर सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजने का अनुरोध करेगी. संघ के अधिकारी ने कहा कि अगर फिर भी मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो संघ उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी.
मौके पर कृष्णानंद सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, जागेश्वर प्रसाद यादव, दयानंद सिंह ने भी आंदोलन में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करने की बात रखी. मौके पर निलांचल कुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, विनय सिंह, निरंजन श्री वास्तव, राजकुमारी, अंजली कुमारी, तपसी नंदी, अर्चना कुमारी, अंशिला सेन, अंशु रानी, पिकी कुमारी, पार्वती देवी, मीना कुमारी, राजेंश्वर प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा, राजेंद्र मंडल, अब्दूल गणी, मो मजहर इमाम, मनी चौधरी, महेंद्र ना चौधरी, दिलीप मंडल, बिक्रम सिंह, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.