कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला में मंगलवार को जमीनी विवाद दो भाई व भतीजों की लड़ाई में तीन पुरुष व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना बाबत नगर थाना पुलिस ने एक पक्ष का बयान दर्ज कर लिया तथा दूसरे पक्ष का बयान लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गामी टोला निवासी कमल साह एवं श्रवण साह दोनों भाइयों की जमीन का बंटवारा हो चुका है.
इसके बावजूद दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होते आ रहा है. कमल किशोर अपने घर से एक नाला का निर्माण करवा रहा था. वह निगम से आदेश प्राप्त कर अभियंता के निर्देश पर नाला का निर्माण करवा रहा था. इस बात से आक्रोशित श्रवण के पुत्र चंदन ने नाला निर्माण पर विरोध जताया, जिसे लेकर दोनों पक्ष में मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये.