36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें संभल कर, और कंपकंपायेगी ठंड

विवशता. कड़ाके की ठंड, नहीं हुई अलाव की व्यवस्था, कैसे कटे गरीबों की रात एक तो कड़ाके की ठंड, उस पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं. इस कारण लोग घरों में दुबकने को विवश हैं. घने कोहरे के कारण एक तो ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, इसके अलावा सड़क यातायात भी प्रभािवत हो रहा […]

विवशता. कड़ाके की ठंड, नहीं हुई अलाव की व्यवस्था, कैसे कटे गरीबों की रात

एक तो कड़ाके की ठंड, उस पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं. इस कारण लोग घरों में दुबकने को विवश हैं. घने कोहरे के कारण एक तो ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, इसके अलावा सड़क यातायात भी प्रभािवत हो रहा है.
कटिहार : जिलेवासियों को कड़ाके की ठंड व ठिठुरन से रविवार को भी राहत नहीं मिली. सुबह में घना कुहासा व ठंड की वजह से लोग घरों में दुबकने को विवश हो गये. जबकि कुहासा की वजह से दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. इससे रेल यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि सड़क मार्ग पर भी आवागमन में घोर परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं.
इस बीच अच्छी खबर यह है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे दी है. इससे छोटे-छोटे बच्चों को ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन गरीबों पर ठंड की मार अब भी पड़ रही है. शहर सहित जिले के किसी भी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से खासकर गरीब, फुटपाथ पर जीन गुजर बसर करने वाले लोगों की परेशान बढ़ती ही जा रही है. जबकि अलाव के लिए सरकार की ओर से फंड भी आवंटित करा दिया गया है. इसके बावजूद अलाव के नहीं जलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
सड़क पर वाहनों की रफ्तार हुई कम : सुबह में घना कुहासा पड़ने की वजह से सड़क मार्ग पर वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. एनएच 31 एवं एनएच 81 पर वाहनों की चलने की तादाद काफी अधिक होती है. लेकिन कुहासा की वजह से वाहनों का परिचालन काफी कम हो रहा है. कुहासा की वजह से सड़क दुर्घटना में लोगों की लागतार जान भी जा रही है. शनिवार को ही कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बाइक पर सवार दो लोगों को बोलेरो ने ठोकर मार दी थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत शनिवार को पूर्णिया इलाज कराने ले जाने के क्रम में हो गयी थी जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में पूर्णिया में इलाज चल रहा था. जहां उसकी भी तौत हो गयी. ऐसे कई दुर्घटना कुहासा की वजह से अब तक हो गयी है. इसी तरह पोठिया-कुरसेला सड़क पर भी लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़े हैं.
गरीबों की ठिठुर कर कट रही रात : शहर सहित जिले के गरीब व फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों की रात इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर कर कट रही है. लोगों को प्रशासन की ओर से न ही कंबल उपलब्ध करायी जा सकी है न ही अलाव की कोई व्यवस्था की गयी है. नतीजतन गरीबों व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गौरतलब हो कि शहर के कई स्थानों पर गरीब व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की परेशानी ज्यादा है. ऐसे में उनकी रात कटते नहीं कट रही है. वैसे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है. न ही अलाव की व्यवस्था ही की जा रही है.
मटन, चिकन की बढ़ी बिक्री : कड़ाके की ठंड में लोगों की पहली पसंद गरम भोजन होता है. ऐसे में मटन, चिकन व अंडा की बिक्री में इजाफा होना लाजिमी है. ठंड बढ़ेने के साथ ही मटन, चिकन व अंडा की बिक्री में चार गुणा की वृद्धि हो गयी है. सुबह में मटन, चिकन के दुकानों पर भीड़ लग रही है तो शाम पड़ते ही अंडा दुकानों पर लाइन लागकर लोग अंडा के विभिन्न व्यजंनों का लुफ्त उठा रहे हैं. इसके साथ ही गरम कपड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ गरम कपड़ा विक्रेताओं के यहां देखने को मिल रही है.
सड़कों पर पसरी रहती है धुंध, सभी अप व डाउन ट्रेनांे के आवागमन में हो लगातार हो रही देरी
बच्चों की सुिवधा के िलए कड़ाके की ठंड को देख जिला प्रशासन ने 11 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दे दी है छुट्टी
अलाव के लिए सरकार की ओर से फंड हो चुका है आवंटित, बावजूद इसके शहर में नहीं जल रहे अलाव शहरवासियों में आक्रोश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें