अंधेरा होने के कारण अपराधियों की नहीं हो पायी पहचान
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे
अंधेरा होने के कारण अपराधियों की नहीं हो पायी पहचान मनिहारी : थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव के घर पर मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में पैक्स अध्यक्ष बाल बाल बचे. घटना से घटनास्थल के आसपास दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया […]
मनिहारी : थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव के घर पर मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में पैक्स अध्यक्ष बाल बाल बचे. घटना से घटनास्थल के आसपास दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना की सूचना पर मनिहारी थानाध्यक्ष एस बैजनाथन बुधवार सुबह को पैक्स अध्यक्ष के आवास पर मामले की जांच की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने अगल-बगल के लोगों से भी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने बताया कि अज्ञात दो अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर अपने रतनपुर स्थित आवास पर टीवी देख रहे थे. दो अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के चहारदीवारी को तड़प कर मेरे कमरा की खिड़की के सामने पश्चिम तरफ से आया. मैंने देखा तो हल्ला किया. वे दोनों अज्ञात व्यक्ति अपने हथियार से गोली चला दी. इसके बाद गोली फायर करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर मनसाही के तरफ भाग गया. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने बताया कि हल्ला होने पर बहुत ग्रामीण जुट गया. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद दो खोखा मनिहारी पुलिस को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मेरी जान को खतरा है. मुझे जान से मारने के लिए अपराधियों को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ने अज्ञात अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग मनिहारी थानाध्यक्ष से की है
कहते हैं थानाध्यक्ष
मनिहारी थानाध्यक्ष एस बैजनाथन ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement