कटिहार : बिहार के जेलों में इन दिनों कोई-न कोई लापरवाही की घटना सामने आ रही है. अभी हाल में बक्सर सेंट्रल जेल से पांच कैदियों के फरार होने की घटना की जांच चल ही रही है कि बिहार के कटिहार मंडल कारा में एक कैदी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद कटिहार मंडल कारा के कैदियों ने जमकर जेल में हंगामा मचाया है और जेलकर्मियों के निलंबन की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कैदी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. कैदी की मौत के बाद गुस्साये कैदी अनशन पर बैठ गये हैं. मृतक कैदी का नाम विनोद उरांव बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि विनोद उरांव शराबबंदी के बाद शराब के एक मामले में जेल में बंद था. जेल सूत्रों की माने तो अभी भी जेल के अंदर हंगामा चल रहा है और कैदियों के मनाने का प्रयास चल रहा है. कैदी अनशन पर बैठे हुए हैं और समझाने के बाद भी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल अधिकारी ने कैदियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. कैदियों के अनशन के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं. कैदियों को मनाने का प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है.