कटिहार : फरजी पहचान पत्र के आधार पर सिम उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना कटिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. नगर थाना पुलिस ने सोमवार को फर्जी सिम के मामले में लड़कनियां टोला निवासी मो मासूम को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि आरोपी मासूम के सिम को 420 के आरोप तथा उसके द्वारा बेचे गये सिम से रंगदारी मांगने का भी मामला आया है.
पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीते दिन पूर्व शराब माफियाओं पर शिंकजा कसने को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर जब पुलिस टीम ने नगर व सहायक थाना क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक दुकान व सिम के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के क्रम में दो हजार से भी फर्जी डॉक्यूमेंट बरामद किया था.