28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 15417 परिवार हुए पुनर्वासित

कटिहार : पुनर्वास संघर्ष समिति द्वारा जिले के विस्थापितों को पुनर्वासित किये जाने की मांग को लेकर जारी अनशन के बीच डीएम ललन जी ने दावा किया है कि जिले में अब तक 15417 विस्थापित परिवारों को प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराकर पुनर्वासित किया गया है. आनन-फानन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में डीएम ने […]

कटिहार : पुनर्वास संघर्ष समिति द्वारा जिले के विस्थापितों को पुनर्वासित किये जाने की मांग को लेकर जारी अनशन के बीच डीएम ललन जी ने दावा किया है कि जिले में अब तक 15417 विस्थापित परिवारों को प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराकर पुनर्वासित किया गया है.

आनन-फानन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में डीएम ने विस्थापितों के पुनर्वास किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विभिन्न अंचलों में 4004 विस्थापित परिवारों को चिह्नित किया गया है,
जिन्हें भूमि अधिग्रहण कर बसाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीएम ने बताया कि कुरसेला में 123, बरारी में 1402, प्राणपुर में 26, कदवा में 161, आजमनगर 59, मनिहारी में 1672 व अमदाबाद में 620 विस्थापित परिवारों को चिह्नित किया गया है. यह परिवार बीपीएल भूमिहीन हैं. इन्हें बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. मनिहारी के रेफरल हॉस्पीटल से विस्थापित हुए कटाव पीड़ित व कुमारीपुर के विस्थापित परिवारों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव स्वीकृति के लिए आयोग के पास भेजा गया है.
डीएम ने महानंदा व गंगा नदी से पिछले महीने आयी बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी भी पत्रकारों को दी. डीएम ने कहा कि महानंदा नदी से आयी बाढ़ को लेकर प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से सहायता राशि भेज दी गयी है. गंगा नदी से प्रभावित परिवारों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से सहायता राशि भेजने की कार्रवाई चल रही है. डीएम ने कहा कि अमदाबाद में कुल प्रभावित परिवारों की संख्या 28453 है. इनमें से 17575 के खाते में जीआर राशि भेज दी गयी है. मनिहारी के 20875 में से 12400, बरारी के 17078 में से 11252, कुरसेला के 14400 के 4804, समेली के 1304 में से 1120 तथा मनसाही के 1090 में से सभी प्रभावित परिवारों के खाते में जीआर राशि भेजी गयी है. जिन परिवारों को जीआर राशि नहीं मिली है, उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जा रही है. डीएम ने यह भी बताया कि बाढ़ के समय राहत शिविर के दौरान जन्म लेने वाले लड़का व लड़की के लिए 17.15 लाख राशि आवंटित हुई है. संवाददाता सम्मेलन में डीडीसी मुकेश पांडेय, अपर समाहर्ता जफर रकीब, आपदा प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर, एसडीओ सुभाष नारायण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार, डीपीआरओ ब्रजेश कुमार विकल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें