28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस पतले कंबल से कैसे कटेगी मरीजों की ठंड

मरीजों को जो कंबल अस्पताल द्वारा दिया गया है वह महज खानापूर्ति है. कंबल भी ऐसा है कि चार कंबल को एक साथ ओढ़ें फिर भी नहीं जायेगी ठंड. कटिहार : सदर अस्पताल में भरती मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं बहुत ही निम्न स्तर की हैं. अस्पताल के वार्ड में इलाज करवा रहे मरीजों को […]

मरीजों को जो कंबल अस्पताल द्वारा दिया गया है वह महज खानापूर्ति है. कंबल भी ऐसा है कि चार कंबल को एक साथ ओढ़ें फिर भी नहीं जायेगी ठंड.

कटिहार : सदर अस्पताल में भरती मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं बहुत ही निम्न स्तर की हैं. अस्पताल के वार्ड में इलाज करवा रहे मरीजों को सरकार द्वारा सुविधाएं मिलनी चाहिए जो कि मरीजों को नहीं मिल रही है. सुविधाओं की बात करें तो शुद्ध पेयजल, बेडशीट, मच्छरदानी, कंबल, खाना, साफ-सफाई, मुफ्त दवाई इत्यादि नहीं मिल रही है. इस कड़ाके की ठंड में कंबल, मछरदानी मरीजों को मिलनी चाहिए लेकिन मरीजों को जो कंबल अस्पताल द्वारा दिया गया है
महज खानापूर्ति है. कंबल भी ऐसा है कि चार कंबल को एक साथ ओढ़े तो फिर भी ठंड नहीं जायेगी. अस्पताल में जहां सरकारी कंबल देना चाहिए वहीं फुटपाथ में मिलने वाले कंबल मरीजों को दी जा रही है. अस्पताल प्रबंधक द्वारा हर एक मरीज को दो कंबल दी जा रही है. अब ऐसे में ठंड कैसे काटेंगे मरीज. वहीं वार्ड में भरती मरीजों को मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी दी जानी चाहिए. लेकिन अस्पताल द्वारा मरीजों को मच्छरदानी नहीं दी जाती है. ऐसे में शाम होते ही मच्छरों के आतंक से मरीज परेशान हो रहे हैं. शुद्ध पेयजल की बात करे तो अस्पताल में कहीं भी मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मरीजों को बाहर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है. वहीं अस्पताल के अंदर 2 नलकूप है और एक चापाकल है. नल नलकूप का पानी पीने योग्य नहीं है. अस्पताल के अंदर में हाल में ही लगाया गया चापाकल लेकिन वह भी खराब है. ऐसे में मरीजों को बाहर से पीने योग पानी लाना पड़ता है. मरीजों को मिलने वाला खाना भी सिर्फ नाम मात्र दिया जाता है.
मोटे चावल की भात, दाल पानी की तरह, सब्जी उबला हुआ. जिसे देख कर मरीजों का पहले ही पेट भर जाता है. ऐसे खाने को देख कर शहर के मरीज घर से ही खाना मंगवाते. वही दूर-दराज के मरीज खाना खरीद कर खाते हैं. गरीब तबके के मरीज को मजबूर नहीं खाना खाना पड़ता है. अस्पताल परिसर स्थित प्रसव वार्ड का हाल इससे भी खस्ता है. प्रसव वार्ड में आने वाले मरीजों को मिलने वाली सुविधा नहीं मिल रही है. प्रसव वार्ड में आने वाली मरीज यह चीजें उनको घर से ही लाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें