अनियंत्रित बाइक से गिरी महिला ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी
Advertisement
हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
अनियंत्रित बाइक से गिरी महिला ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझलला पंचायत के बुधनगर चौक पर सोमवार की शाम करीब 4:50 बजे बाइक सवार जिस पर दो बच्चों सहित एक महिला सवार थी. बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक से महिला गिर पड़ी. इस दौरान तेज […]
कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझलला पंचायत के बुधनगर चौक पर सोमवार की शाम करीब 4:50 बजे बाइक सवार जिस पर दो बच्चों सहित एक महिला सवार थी. बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक से महिला गिर पड़ी. इस दौरान तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में महिला आ गयी, जिससे महिला की मौत ट्रैक्टर से कुचलने जाने से हो गयी. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला कुरेठा की ओर से अपने घर बाइक से लौट रही थी. मृत बिटयो टुडू पति दिलीप लोहरा, बोरा गांव निवासी थाना कदवा की बतायी गयी. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार,
मुखिया अजय कुमार मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह, राम यादव, राजेश रंजन आदि लोगों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में प्रमोद कुमार राय के घर में ट्रैक्टर घुस गया. इससे घर में रखे टेन्ट के सभी सामान को क्षति पहुंची है. प्राणपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर हस्पताल भेज दिया है. साथ ही मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement