कोढ़ा : एनएच 31 पर रविवार की रात दस बजे बाइक व ट्रक की टक्कर में मुसापुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति की मौत हो गयी. जानकारों की मानें तो कुहासे के कारण यह दुर्घटना हुई है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में पूर्व मुखिया पति की मौत
कोढ़ा : एनएच 31 पर रविवार की रात दस बजे बाइक व ट्रक की टक्कर में मुसापुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति की मौत हो गयी. जानकारों की मानें तो कुहासे के कारण यह दुर्घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मुसापुर पंचायत के पूर्व मुखिया अफसाना खातून के पति शकीम एक अपने एक सहयोगी […]
मिली जानकारी के अनुसार मुसापुर पंचायत के पूर्व मुखिया अफसाना खातून के पति शकीम एक अपने एक सहयोगी के साथ गेराबाड़ी बाइक से गये थे. काम करने के बाद वह गांव लौट रहे थे कि मुसापुर पंचायत के पास आशा विवाह भवन के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में शकीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती कराया गया.
शकीम गेड़ाबाड़ी बाजार से अपने घर मुसापुर गांव जा रहा था.
घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह पुलिस बलाें के साथ पहुंचे. हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. इससे पहले एक माह में एक दर्जन से
सड़क दुर्घटना में…
अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. सात दिन पहले भी दो दिन लगातार तीन-तीन लोगों की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम भी किया था. रात होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. परिजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखे नम हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement