Advertisement
कहने भर को है शहर, स्थिति गांव से भी बदतर
नगर निगम क्षेत्र के अधिकतर ऐसे इलाके हैं, जहां सरकारी सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. यहां न तो सड़क की ही स्थित अच्छी है और न ही नाले ही व्यवस्थित तरीके से बनाये गये हैं. इसके कारण यहां के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. कटिहार : नगर निगम […]
नगर निगम क्षेत्र के अधिकतर ऐसे इलाके हैं, जहां सरकारी सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. यहां न तो सड़क की ही स्थित अच्छी है और न ही नाले ही व्यवस्थित तरीके से बनाये गये हैं. इसके कारण यहां के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं.
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के मोफरगंज मोहल्ले में जगन्नाथ दास के घर से कृषि फार्म तक बनाये गये नवनिर्मित नाले से पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी स्थानीय लोगों के घर आंगन में पहुंच रहा है. इसके कारण उक्त नाले के अगल बगल रहने वाले लोग खासे परेशान हैं. यह स्थिति नाले का निर्माण जबसे हुआ है, तब से इस तरह की समस्या इलाके के लोग झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस बात की शिकायत जब वार्ड पार्षद से की जाती है, तो वह भी इस मसले से पल्ला झाड़ लेते हैं. नतीजतन नाले का पानी के घर आंगन में घुस रहा है.
लिखा कुछ, कार्य हुआ कुछ : नगर निगम के चुनाव के पूर्व इस वार्ड के मोफरगंज में ढक्कन सहित नाला तथा पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास आनन फानन में वार्ड पार्षद उमेश चौधरी ने नगर निगम के मेयर विजय सिंह से करवा दिया. इसके बाद नाला का निर्माण चुनाव के समय शुरू कर दिया गया. नाला बना दिया गया और उस पर ढक्कन भी लगा दिया गया, लेकिन नाले के पानी की निकासी का रास्ता नहीं बनाया गया.
स्थानीय लोग जब वार्ड पार्षद व संबंधित ठेकेदार से बात करते हैं, ताे इनका जवाब होता है कि निकासी का काम जल्दी हो जायेगा और सड़क भी जल्दी बन जायेगी. इस भरोसे स्थानीय लोग चलते रहे, लेकिन उन्हें यह कतई अंदाजा नहीं था कि नाला निर्माण से उन्हें राहत नहीं बल्कि दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उमेश चौधरी निगम पार्षद के पद पर दूसरी बार चुने गये. चुनाव के बाद ना तो पीसीसी सड़क बनी और न ही नाला के पानी निकासी का कोई उपाय ही किया गया. नाले की ऊंचाई की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
कहते हैं वार्डवासी : वार्ड नंबर 36 के जगन्नाथ दास, पवन साह, पार्वती देवी, जगदीश साह, तारा देवी, शांति देवी, राजेश साह, नंदलाल पासवान इत्यादि लोगों ने बताया कि नाला का निर्माण बेतरतीब तरीके से कर दिया गया है. इस नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है. नाले को इतना ऊंचा कर दिया गया है, जिससे लोगाें को परेशानी होती है. शिलान्यास में पीसीसी सड़क का जिक्र कर दिया गया है, लेकिन बनायी नहीं गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement