कटिहार : नवाबगंज महंत स्थान के समीप एसएच-77 पर शनिवार को ट्रक से कुचल कर कमल किशोर मंडल (18) की मौत हो गयी. वह सड़क पार कर रहा था, तभी ट्रक ने उसे कुचल दिया. वह थाना क्षेत्र के नवाबगंज का रहनेवाला है.
घटना से उग्र ग्रामीणों ने ट्रक के चालक व खलासी की पिटाई कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व खलासी को अपने कब्जे में ले लिया.