आजमनगर/कटिहार : आजमनगर बाजार के सर्राफा दुकानदार पवन कुमार पोद्दार के साथ दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर बुधवार की रात करीब आठ बजे लूट की घटना को अंजाम दिया. सराफा दुकानदार पवन दुकान बंद कर अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने राधानगर चौक के समीप हथियार के बल पर बाइक को रोक कर डेढ़ किलो चांदी, 3500 रुपये एवं बाइक लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद पवन ने घटना की जानकारी आजमनगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
इसके बाद आसपास के सभी थानों को सूचना देकर नाकाबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. पीड़ित व्यवसायी पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि रोज की तरह वह रात आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर बाइक से राधानगर जा रहे थे. उनका घर आजमनगर बाजार से लगभग पांच किलोमीटर दूर है. घर से महज कुछ दूर पहले राधानगर चौक के समीप पहले से घात लगाये दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने बाइक को रोकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर ग्रामीण भी काफी संख्या में जुट गये और अपराधियों की टोह लेने की कोशिश की. आजमनगर थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि डेढ किलो चांदी, 3500 रुपया एवं बाइक लूट कर अपराधी फरार हो गये हैं. घटना के बाद आजमनगर, सालमारी ओपी अध्यक्ष अमीत कुमार, बलिया बेलौन, बारसोई पुलिस छापेमारी में लगी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफतार कर लिया जायेगा.