कटिहार : बारसोई रेल थाना क्षेत्र के बारसोई-सुधानी रेल लाइन पर अज्ञात रेल यात्री की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही तेलता ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामला रेलवे क्षेत्र में होने को लेकर तेलता ओपी प्रभारी ने बारसोई जीआरपी को सूचित किया.
Advertisement
संदेहास्पद परिस्थितियों में रेल यात्री की मौत
कटिहार : बारसोई रेल थाना क्षेत्र के बारसोई-सुधानी रेल लाइन पर अज्ञात रेल यात्री की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही तेलता ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामला रेलवे क्षेत्र में होने को लेकर तेलता ओपी प्रभारी ने बारसोई जीआरपी को सूचित किया. इसके बाद बारसोई जीआरपी मौके पर पहुंची […]
इसके बाद बारसोई जीआरपी मौके पर पहुंची व शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. असफल होने पर स्थानीय रेल थाने में यूडी केश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बारसोई रेल थाना क्षेत्र के सुधारी रेलवे स्टेशन के उत्तर प्लेटफाॅर्म के दो किलोमीटर 132\\3 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उक्त रेल यात्री की मौत हो गयी होगी.
नहीं हो सकी शिनाख्त : बारसोई रेल थाना पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया. उसके पैकेट की भी तलाशी ली गयी. पर उसकी शिनाख्त तो नहीं हो पायी, लेकिन रेल पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई लग रही.
चूहे खा गये थे एक आंख : अज्ञात रेल यात्री का शव जब पोस्टमार्टम के लिये आया, तो उसका एक आंख गायब था. जब सदर अस्पताल में चिकित्सक आरएन पंडित ने पोस्टमार्टम किया, तो उन्होंने बताया कि युवक की मौत बीती रात हुई है. रात भर शव लाइन किनारे पड़े रहने के कारण चूहे उसके एक का आंख व आसपास के मांस को नोच कर खा लिये थे. मामला ट्रेन से गिरने से ही प्रतीत हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement