28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 373 किसान ही पंजीकृत

व्यवस्था . आॅनलाइन पंजीकृत किसानों से ही होगी धान की खरीद मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से सभी डीएम को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्देश दिया है. साथ ही धान क्रय से संबंधी मार्गदर्शिका भी जारी की है. इसके तहत उन्हीं किसानों से धान खरीदा जायेगा, जो पंजीकृत होंगे. कटिहार […]

व्यवस्था . आॅनलाइन पंजीकृत किसानों से ही होगी धान की खरीद

मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से सभी डीएम को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्देश दिया है. साथ ही धान क्रय से संबंधी मार्गदर्शिका भी जारी की है. इसके तहत उन्हीं किसानों से धान खरीदा जायेगा, जो पंजीकृत होंगे.
कटिहार : जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हालांकि अब तक जिले में धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है. उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने 15 नवंबर को पत्र के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारियों को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव ने अपने इस पत्र में धान क्रय से संबंधी मार्गदर्शिका भी जारी की है. कटिहार सहित कई जिलों में 15 नवंबर की तिथि से ही धान खरीदने का आग्रह किया गया है.
कुछ जिलों में एक दिसंबर से धान खरीदने के लिए निर्देशित किया है. एक सप्ताह गुजरने के बाद भी कटिहार जिले में धान खरीद शुरू नहीं हुई है. विभागीय अधिकारियों की मानें, तो धान में अत्यधिक नमी होने की वजह से धान अधिप्राप्ति का काम शुरू नहीं हो सका है. दूसरी तरफ इस बार विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में पिछले पंजीकृत किसानों की सूची को रद्द कर दिया गया है. अब जो किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायेंगे, उसी किसान का धान समर्थन मूल्य पर पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा खरीदा जायेगा. गुरुवार तक मात्र 373 किसानों का ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सका है.
जबकि जिले में करीब 70 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगायी गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार करीब 2.66 लाख मैट्रिक टन धान उत्पादन का अनुमान है. स्थानीय अधिकारी की माने तो इस जिले में कितना मैट्रिक टन धान खरीदा जायेगा उसका लक्ष्य अब तक निर्धारित नहीं किया गया है. जबकि राज्य स्तर पर 30 लाख मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
जागरूकता का अभाव : इस बार धान खरीद के लिये विभागीय निर्देश के आलोक में पूर्व से पंजीकृत किसानों की सूची को रद्द कर दिया गया है. अब जो किसान ऑनलाइन पंजीकरण करायेंगे. उन्हीं का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा. गुरुवार तक मात्र 373 किसानों का ही ऑनलाइन पंजीयन हो सका है. दरअसल किसानों में जागरूकता के अभाव की वजह से ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पा रहा है. दूसरा मुख्य कारण है कि किसानों को तकनीकी ज्ञान नहीं होने की वजह से भी अपने से ऑनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं. हालांकि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी,
कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि को इच्छुक किसानों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है. जिला सहकारिता कार्यालय आदि में भी किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है.
धान का वजन कर बोरी में भरते किसान.
खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित नहीं
कटिहार जिले में समर्थन मूल्य पर कितना धान खरीदा जायेगा, इसका लक्ष्य अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है. जबकि पिछले वर्ष 62 हजार मीटरिक टन अधिप्राप्ति का लक्ष्य था. हालांकि इस बार राज्य का लक्ष्य 30 लाख मीटरिक टन धान खरीद का है. इस बार नये मार्गदर्शिका के अनुसार रैयती किसान से 150 क्विंटल तक समर्थन मूल्य पर धान क्रय की जायेगी. जबकि बटाईदार किसान से 50 क्विंटल तक धान खरीद की जायेगी. विभागीय निर्देश पर 31 मार्च 2017 तक किसानों से धान क्रय की जायेगी.
कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी आर एन पाण्डेय ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. ऑनलाइन पंजीकृत किसान से ही धान अधिप्राप्ति की जायेगी. गुरुवार तक 373 किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है. नमी की वजह से धान अधिप्राप्ति की शुरुआत औपचारिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
शुरू नहीं हो सकी है धान की खरीद
धान में अधिक नमी का होना बता रहे कारण
यूं तो मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने 15 नवंबर को मार्गदर्शिका जारी करते हुए जिला पदाधिकारी से कटिहार सहित कई जिलों में इसी तिथि से किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्देश दिया है, लेकिन कटिहार जिले में एक सप्ताह गुजरने के बाद भी धान क्रय शुरू नहीं हो सकी है. हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने दावा किया है कि 92 पैक्स को धान अधिप्राप्ति के लिए क्रेडिट स्वीकृत किया गया है. साथ ही धान अधिप्राप्ति का निर्देश भी दिया गया है. अधिकारियों की मानें तो अत्यधिक नमी होने की वजह से धान खरीद शुरू नहीं हो सकी है.
धान अधिप्राप्ति का समय – 15 नवंबर से 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य- 1470 रुपये (साधारण धान)
समर्थन मूल्य- 1510 रुपये (ग्रेड ए धान)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें