28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में पूछताछ काउंटर नहीं, भटकते रहते हैं छात्र-छात्राएं

कटिहार : शहर के महाविद्यालयों में पूछताछ काउंटर नहीं होने से गांव से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. छात्र अपनी समस्याओं के लिए कॉलेज क्षेत्र में कभी इधर तो कभी उधर भटकते नजर आते है. किसी कॉलेज स्टाफ से पूछने पर अनमने ढंग से छात्रों को उनका जवाब मिलता […]

कटिहार : शहर के महाविद्यालयों में पूछताछ काउंटर नहीं होने से गांव से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. छात्र अपनी समस्याओं के लिए कॉलेज क्षेत्र में कभी इधर तो कभी उधर भटकते नजर आते है. किसी कॉलेज स्टाफ से पूछने पर अनमने ढंग से छात्रों को उनका जवाब मिलता है. जिससे कॉलेज आने वाले छात्रों का दिनभर इधर से उधर भटकने में ही लग जाता है. ज्ञात हो कि कटिहार शहर स्थित किसी भी कॉलेजों में पूछताछ काउंटर नहीं होने से छात्र अपनी समस्या जैसे नामांकन,

पंजीयन, परीक्षा आदि संबंधी समस्याओं एवं कोई सर्टिफिकेट के नाम में गलती की सुधार या कोई सर्टिफिकेट ही लेना हो तो छात्रों को इसके निदान के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस संबंध में ना तो कोई कॉलेज प्रशासन ही ध्यान देता है और न ही कोई छात्र संगठन ही. नव निर्वाचित राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के कटिहार कॉलेजों के प्रभारी मो मिनातुल्लाह उर्फ राजू आलम का कहना है की इस संदर्भ में डीएस कॉलेज के प्राचार्य पवन झा से बात हुई है. उन्होंने इस दिशा में पहल करने की बात कही है.

छोटी सी भी जानकारी के लिए लगता है घंटों समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें