सड़क जाम व तोड़फोड़ पर कार्रवाई
Advertisement
80 अज्ञात व आठ नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सड़क जाम व तोड़फोड़ पर कार्रवाई कटिहार/बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के काढागोला रोड स्थित गांधी ग्राम में कालाबाजारी को ले जा रहे सरकारी अनाज को लेकर स्थानीय लोगों ने 14 नवंबर को अनुदानित अरवा चावल को वाहन सहित पकड़ कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते हैं बीडीओ व […]
कटिहार/बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के काढागोला रोड स्थित गांधी ग्राम में कालाबाजारी को ले जा रहे सरकारी अनाज को लेकर स्थानीय लोगों ने 14 नवंबर को अनुदानित अरवा चावल को वाहन सहित पकड़ कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते हैं बीडीओ व सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने को कहा.
इस बात पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और आसपास तोड़फोड़ व आगजनी करने लगे. इस बाबत बीडीओ ने बरारी थाना में 304 के तहत आठ लोगों को नामजद व 80 लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट करने तथा सरकारी सामान की क्षति करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ राज कुमार पंडित ने अपने बयान में बरारी थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है.
श्री पंडित ने अपने बयान में कहा कि 14 नवंबर को राजकिशोर यादव एवं जिच्छो भगत के नेतृत्व में सौ से भी अधिक लोग काढागोला घाट जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. बीडीओ के लिखित शिकायत पर बरारी थाना में सरकारी कार्य में बाधा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा विधि व्यवस्था में आये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करने को लेकर राजकिशोर यादव पिता सतीश चंद्र यादव, जिच्छो भगत पिता अवधेश भगत, पप्पू महतो पिता राम प्रसाद महतो, मुन्ना यादव पिता राजू यादव, शिव पूजन पासवान पिता चिचाई पासवान, टीपू कुमार उर्फ त्रिपुरारी पिता सूर्यनारायण कुंवर, राज कुमार मेहता पिता स्व बाबूलाल मेहता, कन्हैया मंडल पिता लक्ष्मी मंडल सहित 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी दर्ज होने पर आक्रोश प्रकट किया : इस मामले में नामजद राज किशोर यादव ने पुलिस, प्रशासन की इस कार्रवाई पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि झूठा मुकदमा दर्ज कर डराने का प्रयास किया जा रहा है. कालाबाजारी का चावल ग्रामीणों ने पकड़ा था. उस वक्त मौके पर एसडीओ भी पहुंचे थे. हमलोगों ने आवेदन दिया था. जिससे एसडीओ ने रिसीव कर के भी दिया है. एसडीओ ने एमओ पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. लेकिन उस मामले में कार्रवाई नहीं कर उल्टे हमलोगों पर ही कार्रवाई की गयी है. इस मामले को लेकर वे पुन: बड़ा आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement