28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मघेली में आग 20 घर जले, लाखों की क्षति

फलका : प्रखंड के मघेली गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. इससे 17 परिवारों के 20 घर जलकर राख हो गये. साथ ही आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये. इस अग्निकांड में हजारों रुपये नकदी, लाखों के जेवरात, अनाज, कपड़ा, कागजात व अन्य सामान जल कर राख हो गये. […]

फलका : प्रखंड के मघेली गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. इससे 17 परिवारों के 20 घर जलकर राख हो गये. साथ ही आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये. इस अग्निकांड में हजारों रुपये नकदी, लाखों के जेवरात, अनाज, कपड़ा, कागजात व अन्य सामान जल कर राख हो गये. बुधवार की दोपहर 12 बजे इस्रायल के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान आग लग गयी. देखते-देखते आग की लपटें तेज हो गयीं और 20 घरों को अपने चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. परंतु लाखों का समान जल कर राख हो गया. इस अग्निकांड में बीबी फातमा पति जाकिर के तीन घर, आजमा खातून का एक घर, मो इशाक, मोसमात संजो, जाकिर, मोकीम, मुन्ना, नकीब, नफीस , मेहराज, मोहसिन, बदरून निशा, नरोज, इस्रायल, किसर सैजुफ, आजमां खातून का घर जलकर राख हो गया. इबरार की बेटी की शादी के लिए रखे 10 हजार नकद, जेवर, कपड़ा, बदरून निशा के नौ हजार रुपये,

मोसमात अजमेरा के सात हजार, रुबैदा खातून के 10 हजार, फिरोजा खातून का 20 हजार रुपये समेत लाखों के जेवरात जल कर स्वाह हो गया. इस अग्निकांड से अग्निपीड़ितों की चीख पुकार से पूरे गांव में कोहराम मच गया था. घटना की खबर पाते ही फलका थाना के दारोगा मदन महतो, सीआइ अशोक कुमार सिंह, जिला पार्षद बीबी हरेरा, मुखिया पति मो मुस्ताक, समिति सदस्य शंकर कुमार, समाजसेवी अनिल पासवान मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों से मिल कर हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें