कटिहारः बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज भी महाविद्यालयों में हड़ताल जारी रही.गौरतलब है कि वेतन विसंगति को दूर करने सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाये.
डीएस कॉलेज के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल पर डटे रहेंगे. डीएस कॉलेज, केबीझा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज व आरडीएस कॉलेज सालमारी के शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर हैं.हड़ताल के कारण शिक्षण कार्य सहित प्रशासनिक कार्य ठप हैं. आरडीएस कॉलेज सालमारी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव पंकज कुमार यादव, अध्यक्ष मो मन्नान ने बताया कि सभी कर्मचारी एकजुट हैं और अपने प्रदेश के नेताओं के द्वारा तय किये जाने वाले सभी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को लागू करने के लिए तत्पर हैं.