कुरसेला (कटिहार) : थाना क्षेत्र के कोसी नदी गाइड बांध के समीप बाघमारा बहियार में मंगलावार को भूमि विवाद में बुच्चन मंडल को गोली व तीर मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सुबह नौ से दस बजे के बीच की बतायी जा रही है. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजन उसे पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपित नंदकेसर मंडल व नेपाली मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
युवक की तीर व गोली मार कर हत्या
कुरसेला (कटिहार) : थाना क्षेत्र के कोसी नदी गाइड बांध के समीप बाघमारा बहियार में मंगलावार को भूमि विवाद में बुच्चन मंडल को गोली व तीर मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सुबह नौ से दस बजे के बीच की बतायी जा रही है. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो […]
मृत युवक बुच्चन मंडल (28) थाना क्षेत्र के बाघमारा इंदिरा गांव का रहने वाला था. उसके भाई संजीव कुमार मंडल ने बताया कि वह अपनी जमीन पर पिता व भाइयों के साथ मसूर की बोआई करने गये थे. इसी बीच बाघमारा गांव के नंदकेसर मंडल व नेपाली मंडल खेत पर आकर फसल बोआई करने से रोकने लगे. बढ़ते विवाद के बीच ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे. इसी दौरान उनके भाई बुच्चन मंडल को पकड़ कर आरोपितों ने एक गोली सीने में व एक गोली मुंह में मारी दी. गोली मारने के पूर्व तीर भी चलाया और एक गोली फायर भी किया. तीर भी उनके भाई के सीने में लगा है.
खेत पर नंदकेसर व नेपाली अपनी पत्नियों के साथ आये थे. घटनास्थल से पुलिस ने एक कट्टा, खोखा व तीर बरामद किया है. घटना से गांव में दहशत है. मृत बुच्चन युवक की पत्नी कविता देवी पांच छोटे मासूम बच्चों के साथ दहाड़ मार कर रो रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद तकरीबन डेढ़ दशक से चला आ रहा है. पुलिस ने हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.
डेढ़ दशक से है दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद
एक कट्टा, खोखा व तीर बरामद, मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement