लापता छात्र के परिजनों से जानकारी लेते विधायक तारकिशोर प्रसाद.
Advertisement
विधायक ने परिजनों से मिल कर दिलाया भरोसा
लापता छात्र के परिजनों से जानकारी लेते विधायक तारकिशोर प्रसाद. कटिहार : विधायक तारकिशोर प्रसाद भी व्यवसायी पुत्र सौरभ के गायब होने की सूचना मिलते ही अमला टोला स्थिति जय कुमार चौधरी के घर पहुंच कर परिजनों से मिले. तथा घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा […]
कटिहार : विधायक तारकिशोर प्रसाद भी व्यवसायी पुत्र सौरभ के गायब होने की सूचना मिलते ही अमला टोला स्थिति जय कुमार चौधरी के घर पहुंच कर परिजनों से मिले. तथा घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हिम्मत से काम लेना है. इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में एसपी से भी बात करेंगे. उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ता साथ थे.
उधर, व्यवसायी पुत्र सौरभ के गायब होने के बाद युवा कटिहार के संरक्षक समरेंद्र कुणाल मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. श्री कुणाल ने परिजनों से मुलाकात कर सारी स्थिति से अवगत हुए तथा मामले में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. गौरतलब हो कि सौरभ सोमवार को कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा है. इससे परिजनों को कई तरह की चिंता सता रही है. श्री कुणाल ने उनके परिजनों से मुलाकात कर कहा कि इस मामले में वे पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से भी बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement