36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के के समीप एक होटल में राजद कार्यकारणी समिति की बैठक रविवार को आहूत की गयी. जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि संगठन के विस्तार के लिए पार्टी द्वारा लिए गये निर्णय को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा जिले में […]

कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के के समीप एक होटल में राजद कार्यकारणी समिति की बैठक रविवार को आहूत की गयी. जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि संगठन के विस्तार के लिए पार्टी द्वारा लिए गये निर्णय को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा जिले में प्रस्तावित सम्मेलन की रूप रेखा तय करने का सुझाव दिया.

श्री ठाकुर ने प्रमुख स्तरीय बैठक की तिथि बैठक में उपस्थित अध्यक्षों की सहमति से तय किया. बैठक में उपस्थित विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूती के लिए निचले स्तर पर काम करने की जरूरत है. साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं से अनभिज्ञ है. ऐसे में वैसे लोग लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं.

बैठक में पार्टी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में सम्मेलन करने की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमें 19 नवंबर को फलका, समेली, कुरसेला, 20 को बरारी, कोढ़ा, 23 को मनिहारी, मनसाही, 25 को अहमदाबाद, 26 को हसनगंज, 27 को डंडखोरा, कटिहार ग्रामीण, 28 को प्राणपुर, कदवा, 29 को आजमनगर तथा 30 को बारसोई -बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नदीम इकबाल, प्रदेश महासचिव मनोहर प्रसाद यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव धीरेंद्र मेहता, जिला युवा अध्यक्ष रविकांत यादव, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुदामा प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो समीर, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष जमील अख्तर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजना देवी, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपाल यादव, राजू यादव, विश्वनाथ चौधरी, विनोद यादव, अरुण शाह, लक्ष्मी विश्वास, अनिल यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, कर्पूरी ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें