36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धक्कामुक्की में दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी

बारसोई : बारसोई के बैंक उपभोक्ताओं के लिए शनिवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में काफी भीड़ भाड़ और अव्यस्था देखने को मिली. पहले हम, पहले हम के चक्कर में हुई धक्कामुक्की में शनिवार को इलाहाबाद बैंक सुल्तानपुर की शाखा के दरवाजे पर लगे कांच के फाटक में धक्का लगने […]

बारसोई : बारसोई के बैंक उपभोक्ताओं के लिए शनिवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में काफी भीड़ भाड़ और अव्यस्था देखने को मिली. पहले हम, पहले हम के चक्कर में हुई धक्कामुक्की में शनिवार को इलाहाबाद बैंक सुल्तानपुर की शाखा के दरवाजे पर लगे कांच के फाटक में धक्का लगने से फाटक टूट कर गिर गया.

टूटे कांच से दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गये. एक महिला के हाथ में तो दूसरे के पैर में टांके लगे हैं. बीबी खातून नंदीग्राम एवं नगरी खातून खिदिरपुर ग्राम की रहने वाली है. वहीं घायल कैलाश प्रसाद दास व मो कलाम सुहार गांव के रहने वाले हैं. दिनोंदिन बैंकों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. पहले व दूसरे दिन के मुकाबले शनिवार को अधिक भीड़ थी.

भीड़ का आलम यह था कि लोग आपस में धक्कामुक्की और झगड़ने तक लगते हैं. इस समस्या को देखते हुए एसडीओ फिरोज अख्तर ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से भयभीत होने की कोई बात नहीं है. 50 दिन का समय है आप अपने बड़े नोटों को बदल सकते हैं. इसमें बहुत ज्यादा जल्दबाजी की कोई आवश्यकता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें