बिहार पुलिस पुलिस मेंस एसोसिएशन की सभा में कई मुद्दों पर हुआ मंथन
Advertisement
सभा में जवानों की समस्याओं पर चर्चा
बिहार पुलिस पुलिस मेंस एसोसिएशन की सभा में कई मुद्दों पर हुआ मंथन कटिहार : पुलिस केंद्र में शनिवार को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन दरभंगा प्रक्षेत्र की ओर से सभा की गयी. सभा में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा जिलों से आये मंत्री एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की समस्याओं के बारे […]
कटिहार : पुलिस केंद्र में शनिवार को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन दरभंगा प्रक्षेत्र की ओर से सभा की गयी. सभा में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा जिलों से आये मंत्री एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की समस्याओं के बारे में चर्चा की. किशनगंज जिला के मंत्री ने बताया की वहां पानी में बहुत ज्यादा आयरन होने के कारण हमारे सिपाही एवं हवलदार बीमार पड़ जाते है. इसकी सूचना जिले में कई बार दी गयी है. फिर भी समस्या जस की तस है. कई जिलों के मंत्री ने बताया की पुलिस बैरक सही स्थिति में नहीं रहने से हवलदार व सिपाही को रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बैरक की छत से बरसात के दिनों में पानी रिसता है. खिड़की एवं दरवाजे टूटने से ठंड से भी जूझना पड़ता है. बैठक में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र कुमार धीरज, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद शामिल हुए. इस मौके पर संजय कुमार पासवान, अनिल दास, उपेन्द्र मुर्मू, राजा राम सिंह, धीरेंद्र कुमार यादव, गौरी शंकर पांडेय, रामभद्र मिश्र उपस्थित थे.
मंचासीन एसोसिएशन के पदाधिकारी.
बाइक जुलूस निकाला. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन-7 कटिहार के द्वारा निकले गये मोटरसाइकिल रैली के कारण हरिशंकर नायक विद्यालय गेट से मिरचाईबाड़ी, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक एवं आंबेडकर चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. रैली का नेतृत्व बीएमपी-7 के कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा,
संजय कुमार सिंह एवं अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने किया. इस भयानक जाम से लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा. चार चक्का, ऑटो, दोपहिया वाहन सभी इस रैली के कारण उत्पन्न जाम में घंटो फसे रहे. सभी पुलिस- प्रशासन को दोष दे रहे थे. इस भयानक जाम में लोग चींटियों की तरह रेंग रहे थे. सभी इस जाम को ख़त्म होने के इंतजार में घंटो फंसे रहे. कुछ दो पहिया वाहन लौट के वापस दूसरे सड़कों से अाने जाने को विवश हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement